चिल्ली गार्लिक पनीर | चिल्ली पनीर | Chilli Garlic Paneer

चिल्ली गार्लिक पनीर का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है, क्योंकि उसका स्वाद बेहतरीन होता है| वैसे तो यह इंडोचाइनीस डिश है ,लेकिन इसे भारत में भी लोग बहुत शौक से खाते हैं| इसको बनाने के सबके अपने अलग-अलग तरीके हैं| कुछ लोग इसे ग्रेवी के साथ बनाते हैं ,जबकि कुछ लोग इसे ड्राई बनाते हैं| कुछ लोग इसे दही में या कॉर्न फ्लोर और मैदा में मैरीनेट करके फ्राई करके बनाते हैं |जबकि कुछ लोग पनीर को बिना फ्राई करके ही बनाते हैं| इसे स्टार्टर के रूप में ज्यादा खाया जाता है| इससे आप fried rice के साथ भी खा सकते हैं |

सामग्री | Chilli garlic paneer ke liye samagri

पनीर तलने के लिए सामग्री

  • पनीर – 300 ग्राम
  • कॉर्न फ्लोर – 1/2 कप
  • मैदा 2 बड़े चम्मच
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – 2 छोटी चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर -1 छोटी चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
  • नमक – 1/2 छोटी चम्मच (स्वाद अनुसार)
  • तलने के लिए तेल

ग्रेवी के लिए

  • तेल – 3 बड़े चम्मच
  • लहसुन – 4 -5 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च – लंबी कटी हुई
  • हरा प्याज – 2 बारीक कटे हुए
  • प्याज – 1 छोटा लंबा कटा हुआ
  • शिमला मिर्च – 1 छोटी कटी हुई
  • चिली सॉस – 11/2 छोटी चम्मच
  • टमाटर सॉस – 2 बड़े चम्मच
  • सिरका (विनेगर) – 1बड़ा चम्मच
  • सोया सॉस – 2 बड़े चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • काली मिर्च – 1/2 छोटी चम्मच
  • नमक – 1/2 छोटी चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर -1 बड़ा चम्मच

चिल्ली गार्लिक पनीर बनाने की विधि

1.सबसे पहले एक बड़ी कटोरी में 1/2 कप कॉर्न फ्लोर और 2 बड़े चम्मच मैदा लें

2. अब इसमें 2 छोटी चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट, 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर ,1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च और 1/2 छोटी चम्मच नमक मिलाएं |

3. इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर घोल तैयार करें घोल में गांठ ना पडे़ इसका ध्यान रखें |

4. घोल ना ज्यादा पतला हो ना ज्यादा गाड़ा अब इस में पनीर के चौकोर कटे हुए टुकड़े डालें |

5. घोल मे पनीर डालकर अच्छी तरह घोल को पनीर पर लपेटे अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें |

6. फिर मध्यम आंच पर पनीर को डीप फ्राई करें और गोल्डन ब्राउन होने पर इन्हें बाहर निकाल कर टिशू पेपर पर रखें|

चिल्ली पनीर की ग्रेवी

1.अब एक बड़ा पैन या कढ़ाई लें और उसमें तीन बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम करें |

2. उसमें लहसुन ,हरी मिर्च और हरा प्याज डालकर हल्का फ्राई करें|

3. अब इसमें 1 छोटा कटा प्याज और ,कटी हुई शिमला मिर्च तेज आंच पर भूनें |

4. इसमें 11/2(डेढ़) छोटी चम्मच चिली सॉस ,2 बड़े चम्मच टमाटर सॉस, 1बड़ा चम्मच विनेगर और 2 बड़े चम्मच सोया सॉस मिलाएं|

5. अब इसमें 1छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/2 छोटी चम्मच नमक मिलाएं|

6. ग्रेवी को 3- 4 मिनट के लिए फ्राई करते जाएं और चलाते जाए जिससे ग्रेवी अच्छी तरह मिक्स हो जाए|

7. अब 1/4 कब पानी में 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर मिलाकर घोल तैयार कर लें |

8. इस घोल को कढ़ाई में डालकर लगातार चलाते जाए ताकि ग्रेवी गाड़ी हो जाए, और तब तक चलाते रहें जब तक ग्रेवी गाड़ी ना हो जाए|

9. ग्रेवी गाड़ी होने पर फ्राई किए हुए पनीर मिला दे और अच्छी तरह चलाएं |

10. आपका चिल्ली पनीर तैयार है, इसे रोटी के साथ या फ्राइड राइस के साथ सर्व कर सकते हैं | इसे आप स्टार्टर के रूप में भी खा सकते हैं|

सुझाव

  • अगर आप चाहें तो शिमला मिर्च लाल और पीले रंग की भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • आप अगर चाहे तो लाल प्याज को काटने की जगह उसको पढ़ तो मैं खोल कर भी डाल सकते हैं
  • आप चिल्ली गार्लिक पनीर में सिरका विनेगर की जगह नींबू का रस भी डाल सकते हैं

Leave a Comment