गुड़ के मीठे चावल|गुड़ के चावल रेसिपी (Gud ke chawal Recipe

गुड़ के मीठे चावल बहुत कम लोग ही बनाते हैं,अक्सर लोग चीनी की चाशनी डालकर ही मीठा चावल बनाते हैं | जबकि गुड़ के मीठे चावल चीनी के मीठे चावल से ज्यादा पौष्टिक और स्वादिष्ट होते हैं, क्योंकि गुड़ चीनी की अपेक्षा ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक होता है | गुड़ की तासीर गर्म होती है इसलिए इसे सर्दियों में ज्यादा बनाया जाता है और खाया जाता है|इसे जब भी आपको मीठा खाने की इच्छा हो फटाफट बना सकते हैं |इसे बनाने के लिए चावल,गुड़,घी और लौंग की जरूरत होती है |

 गुड़ के चावल की सामग्री

गुड़ के चावल की सामग्री

  • 1 कटोरी – बासमती चावल
  • 1 कटोरी – गुड़ (आप अपने स्वाद के अनुसार कम,ज्यादा ले सकते हैं)
  • 4-5- इलायची पिसी हुई
  • 2 – चम्मच घी
  • ड्राई फ्रूट्स कटे हुए ( अपनी इच्छा अनुसार)
  • 4-5 – लौंग

गुड़ के चावल बनाने की विधि

1.सबसे पहले एक बर्तन में करीब आधा कप पानी डालें और गुड़ डालकर घुलने के लिए रख दें |

2. इस गुड़ की हम बाद में चाशनी बनाएंगे |

3. अब चावल को दो-तीन बार साफ पानी में अच्छी तरह धो लें |

4. अब आप एक भगोने में करीब चार गिलास पानी डालकर उबालें |

5. पानी में उबाल आ जाए तब उसमें चावल डाल दें और उसे चलाएं |

6. जब चावल में उबाल आ जाए तब गैस को मध्यम आंच पर कर दें,धीरे-धीरे चावल को उबालने दें |

7. करीब 10 से 15 मिनट में आपके चावल पक जाएंगे एक चम्मच में चावल बाहर निकाल कर दबाकर देखें अगर चावल पक गया है तो गैस बंद कर दें |

8. चावलों का सारा पानी छलनी में डाल कर निकाल दे और पके हुए चावलों को भगाेने में डालकर एक तरफ रख दें |

चाशनी बनाने का तरीका

 गुड़ के मीठे चावल की चाशनी

1.जो गुड़ हमने भिगोकर रखा था उसे गैस पर गर्म होने के लिए चढ़ाएं |

2. उसे लगातार चमचे से चलाते जाए जब तक की चाशनी में तेज उबाल ना आ जाए |

3. करीब 5 – 7 मिनट में आप की चाशनी गाड़ी हो जाएगी |

4. आप उसे एक चम्मच से बाहर निकाल कर अपनी उंगली और अंगूठे के बीच चिपका कर देखे अगर चाशनी में एक तार बन जाए तो आप गैस बंद कर दें |

5. अब आप इस चाशनी को छलनी से किसी दूसरे बर्तन में छान लें |

6. गुड में जो थोड़ी बहुत गंदगी होगी वह निकल जाएगी |

7. अब आप चावल वाले भगोने को गैस पर रखें उसमें सारी चाशनी को डाल दें |

8. अब वापस गैस चलाएं और उस पर चावल का भगोना रख दें |

9. चावल को अच्छी तरह मिलाते हुए चलाते जाए गैस की फ्लेम तेज रखनी है |

10. साथ में सारे कटे हुए ड्राई फ्रूट भी डाल दें और लगातार चावल को चलाते जाए जब तक की चाशनी अच्छी तरह से सूख जाए|

11. अब आप गैस को बंद कर दे और पिसी हुई इलायची डाल दें इसके बाद चावल का भगोना गैस से उतार दें |

12. फिर आप एक फ्राई पैन लें उसमें दो चम्मच घी डाल कर गरम करें |

13. जब घी गरम हो जाए तब उसमें आप लौंग डाल दें जैसे ही लौंग फूलने लगे गैस बंद कर दें |

14. इस घी को चावल के ऊपर अच्छी तरह फैला दें और चावल को ढक दें |

15. जब आप चावलों को (परोसने )सर्व करने लगे तब आप चावलों को अच्छी तरह मिलाकर सर्व करें |

16. आपके गरमा – गरम गुड़ के मीठे चावल तैयार हैं |

 तैयार मीठे गुड़ के चावल

सुझाव

  • चावल में गुड आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं |
  • बासमती चावल के अलावा और भी कोई चावल ले सकते हैं |
  • चाशनी डालने के बाद चावलों को धीमी आंच पर ना पकाएं नहीं तो चावल कड़े हो जाएंगे |

Leave a Comment