Club Kachori Recipe| क्लब कचोरी |क्लब कचोरी कोलकाता स्टाइल

क्लब कचोरी जिसे छोटी कचोरी भी कहा जाता है, कोलकाता का एक प्रसिद्ध व्यंजन है |यह ज्यादातर हलवाई की दुकानों पर आराम से मिल जाता है खास तौर से इसे नाश्ते में लोग ज्यादा खाना पसंद करते हैं| यह खाने में काफी चटपटा स्वादिष्ट होता है| इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है |क्लब कचोरी को आलू की सब्जी या आलू में थोड़ा सा पनीर या छोला डालकर बनाया जाता है,सब्जी में पंचफोरन मसाला डाला जाता है |क्लब कचोरी मैदा, सूजी और आटे को मिलाकर बनाई जाती है|और इसमें भरावन के लिए उड़द दाल का पेस्ट भरा जाता है, यह खाने में काफी कुरकुरी होती है|

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Club Kachori Recipe

क्लब कचौरी बनाने के लिए

  • मैदा – 500 ग्राम
  • सूजी – 1/2 कटोरी
  • सादा आटा – 1/2 कटोरी
  • उड़द दाल (मोगर) – 1/2 कटोरी भीगी हुई
  • नमक – 1 छोटी चम्मच
  • तेल – 2 चम्मच
  • कलौंजी – 1/4 छोटी चम्मच
  • हींग – ½ पिंच
  • तेल – कचौरी तलने के लिए

सब्जी बनाने के लिए

 आलू की सब्जी के लिए सामग्री
  • आलू – 500 ग्राम
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  • तेल -3 टेबल स्पून
  • हरा धनिया – 1/4 कटोरी बारीक कटा हुआ
  • पंच फोरन मसाला – कलौंची(1/2 छोटी चम्मच), मेथी (1/2छोटी चम्मच), सरसों के दाने (1/2 छोटी चम्मच), जीरा (1/2 छोटी चम्मच), सौंफ (1/4 छोटी चम्मच)
  • कसूरी मेथी – 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर -1/2 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला -1/4 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • अमचूर पाउडर -1/2 छोटी चम्मच

क्लब कचोरी बनाने की विधि – How to make Club

1.सबसे पहले उड़द दाल को तरह से धो लें और 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें|

2. 1 घंटे बाद दाल के पानी को निकाल दे और मिक्सी में डालकर थोड़ा दरदरा पीस लें|

 कचोरी की भरावन के लिए दाल पीस कर उसमें हींग और कलौंजी मिलाएं

3. अब इस दाल के पेस्ट में चुटकी भर हींग और कलौंजी चुटकी भर नमक डालकर मिला लें |

4. आपकी कचोरी का भरावन तैयार है|

5. अब एक बड़ा बर्तन ले ले उसमे मैदा सूजी आटा मिला ले|

6. फिर उसमें तो 2 चम्मच तेल 1 छोटी चम्मच नमक 1/2 छोटी चम्मच कलौंजी डालकर मिला लें|

क्लब कचोरी के लिए सख्त आटा गूथें

7. फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लें और आधे घंटे के लिए ढककर मुलायम होने के लिए छोड़ दें|

क्लब कचोरी की सब्जी की रेसिपी

1.सबसे पहले आलुओं को धोकर कुकर में उबाल लें|

2. उसके बाद सभी आलू को छीलकर हाथों से फोड़कर छोटे टुकड़ों में कर ले|

3. कढ़ाई गैस पर गरम होने के लिए रखें उसमें तेल डालें और तेल गर्म होने पर उसमें तेजपात के पत्ते डालें|

4. फिर मेथी कलौंजी सौंफ जीरा और राई डाल कर चटकाए सभी मसालों के चटकने के बाद अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 1 मिनट के लिए भूनें|

5. फिर हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, अमचूर डालकर चलाएं साथ ही कसूरी मेथी भी डाल दें|

6. अब एक कप पानी मसाले में डालकर मसाले को लगभग 10 मिनट के लिए धीमी आंच में पकाएं|

7. जब मसाले का तेल ऊपर आ जाए तब उसमें आलू डाल दें आलू में करीब 1 गिलास पानी डाल|

8. आलू की सब्जी को ज्यादा गाढ़ी या ज्यादा पतली नहीं रखनी है |

9. आलू डालने के बाद 8 से 10 मिनट के लिए सब्जी को उबालें बीच-बीच में चलाते जाएं|

कचोरी के लिए आलू की सब्जी बनकर तैयार है

10. अंत में गरम मसाला डाले ऊपर से गार्निश करने के लिए हरा धनिया डालें |

11. अब आप गैस बंद कर दे आप की सब्जी तैयार है\

क्लब कचोरी बनाएं

1.आधा घंटा बाद आटे पर थोड़ा सा तेल लगाकर उसी गूथें जिससे आटा बिल्कुल मुलायम हो जाए|

2. फिर आटे को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर लोइयां (पेड़े) बना लें|

3. फिर हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाएं और लोई को थोड़ा सा दबाकर चपटा कर लें|

4. फिर उसमें भरावन की दाल को थोड़ा-थोड़ा भरे फिर चारों तरफ से आटे को उठाकर लोई का मुंह बंद कर दें|

  आटे की लोई में भरावन भरकर उसे हल्के हाथ से दबा कर थोड़ा सा फैला लें

5. और फिर उसे हल्के हाथ से दबा कर थोड़ा सा फैला दें हमें बहुत ज्यादा नहीं फैलाना है|

6. अब कचोरी को तलने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें|

7. तेज गर्म होने पर ही कचोरी तेल में डालें हमें तेज आंच पर ही इन्हें सेकना है|

8. इन्हें कलछी से हल्के हाथ से दबा दबा कर सेकें जब एक तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाए तो हमें दूसरी तरफ पलट देंं|

9. एक बार में छह-सात से ज्यादा कचोरी नहीं डालें|

कचोरियों को गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें

10. दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने पर कचोरी को किसी प्लेट में निकाल ले|

11. इन्हें आप गरमा गरम आलू की सब्जी के साथ सर्व करें|

सुझाव

  • आलू की सब्जी में आप पनीर के कुछ टुकड़े या कद्दू के भी टुकड़े डाल सकते हैं|

club kachori kaise banate hain, kolkata famous club kachori, kolkata club kachori recipe, club kachori recipe in hindi, club kachori aloo sabzi recipe, club kachori sabzi recipe, कोल्कता फेमस क्लब कचोरी, कोल्कता फेमस क्लब कचोरा, best kachori in north kolkata, hing kachori kolkata

Club kachori Recipe in Hindi, Club Kachori aloo sabzi recipe, Kolkata Club Kachori Recipe, famous club kachori in kolkata, club kachori sabzi recipe क्लब कचौरी रेसिपी इन हिंदी, क्लब कचौरी रेसिपी इंडियन, क्लब कचौरी रेसिपी इंडिया, club kachori banane ki vidhi, club kachori banane ki vidhi video,

Leave a Comment