भरवा बैंगन की रेसिपी | Bharwan Baingan |stuffed brinjal

बैंगन जिसे ब्रिंजल भी कहा जाता है, इसे लोग ज्यादातर बिना गुण वाला मानते हैं और इसे खाना पसंद नहीं करते | लेकिन असलियत ये है कि बैंगन गुणों से भरपूर और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है | वैसे तो बैंगन को कई तरह से बनाया जाता है, जैसे बैंगन का भर्ता, बैंगन भाजा, आलू बैंगन और भरवा बैंगन आदि |

भरवा बैंगन कैसे बनाए जाते हैं

भरवा बैंगन की सब्जी खाने का मजा ही कुछ और है, ये काफी मसालेदार चटपटा होता है | इसे बनाने के कई तरीके होते हैं | भरावन के लिए अलग-अलग मसाले का उपयोग किया जाता है | कुछ लोग प्याज लहसुन का पेस्ट डालकर ग्रेवी बनाकर या सिर्फ मसाले डालकर अलग-अलग तरह से बनाते हैं |आज मैं आपको बहुत स्वादिष्ट और फटाफट तैयार होने वाला भरवा बैंगन बनाना बताऊंगी |

बैंगन खाने के फायदे (Stuffed Squash)

बैंगन शरीर की चर्बी को जलाता है, और कैलोरी कम करता है |इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है| रक्त में पाए जाने वाले कोलेस्ट्रोल के स्तर को यह कम करता है, इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम की अधिकता होती है | बैंगन दांत दर्द में बहुत लाभदायक होता है और सबसे बड़ी बात यह त्वचा को हाइड्रेट करता है |

इसलिए इसे बिना गुण के माना जाना बिल्कुल निरर्थक है |यह कहना सही है कि बैंगन के सिर पर ताज है, और यह सब्जियों का राजा है|

भरवा बैंगन मसाला ( Stuffed Peppers )

 भरवा बैंगन की सामग्री
  • बैंगन – 8 से 10 छोटे आकार के
  • तेल -3 टेबलस्पून
  • धनिया पाउडर – 1 टेबलस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टेबलस्पून
  • हल्दी पाउडर -1 छोटी चम्मच
  • अमचूर (नींबू )-1/2 टेबलस्पून
  • गरम मसाला- 1/4 छोटी चम्मच
  • हींग – चुटकी भर
  • जीरा – 1 छोटी चम्मच
  • नमक- 1छोटी चम्मच
  • लहसुन अदरक का भुना हुआ पेस्ट – 1 टेबलस्पून

भरवा बैंगन बनाने की विधि

1.सबसे पहले बैंगन को अच्छी तरह धो लें | धोने के बाद आप बैंगन के बीचों बीच चकोर (आड़ा तिरछा) चीरा लगाऐं |

बैंगन को बीच में से 4 भाग में कांटे

2. परंतु ऊपर के डंठल को नहीं काटना है, डंठल के नीचे से चार टुकड़ों में काटना है यह आपस में जुड़े रहने चाहिए|

3. भरावन के लिए आप एक प्लेट में सारे मसाले एक साथ डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं|

 बैंगन में मसाला भरे

4. फिर आप उस मसाले को हर एक बैंगन में अच्छी तरह भर दें |

5. मसाला भरने के बाद एक भारी तले की कढ़ाई या नॉन स्टिक पैन लें और उसे गैस पर रखें|

6. उसमें 3 टेबलस्पून तेल डालें और गर्म करें | गर्म होने के बाद भरे हुए बैंगन को उस में डाल दें, और गैस को धीमा कर दें|

7. अब आप धीरे -धीरे सारी भिंडी को चलाएं इसके बाद कढ़ाई को ढक्कन से ढक दें |

8. ढक्कन के ऊपर आप किसी बर्तन में ठंडा पानी डालकर रख दें |

9. ढक्कन पर पानी भरकर रखने से बैंगन का मसाला जलेगा नहीं और ना ही कढ़ाई के तले में चिपकेगा |

 कढ़ाई में तेल डालकर भरवा बैंगन डालें

10. दो मिनट बाद वापस आप ढक्कन हटाएं और बैंगन को चमचे से चलाएं|

11. इसी तरह हर 2-3 मिनट बाद बैंगन को चलाते जाए |

12. करीब 15 से 20 मिनट के अंदर बैंगन पक कर तैयार हो जाएंगे |

13. भरवा बैंगन के पक जाने पर उनका थोड़ा सा रंग बदल जाएगा|

14. अब आप गैस बंद कर दीजिए ,आपके स्वादिष्ट भरवा बैंगन तैयार है|

15. आप इसे पूरी ,पराठे ,रोटी या दाल चावल किसी के साथ भी खा सकते हैं |

सुझाव

  • अगर आप प्याज और लहसुन नहीं खाते हैं, तो लहसुन प्याज का पेस्ट नहीं डालें |
  • भरवा बैंगन सरसों के तेल में ज्यादा स्वादिष्ट बनते हैं,आप कोई और तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

Leave a Comment