नीम की वैक्स कैसे बनाएं | Neem ki Hair Removal Wax

नीम की वैक्स आप लोगों ने ना तो सुनी होगी ना ही इसका इस्तेमाल किया होगा। क्योंकि यह बिल्कुल प्रचलन में नहीं है। इसे मैंने कई सालों से इस्तेमाल किया है और इसीलिए मैं आज आपको इसकी रेसिपी बता रही हूं ।ज्यादातर लोग चीनी, नींबू की Wax का उपयोग करते हैं, या फिर साइट्रिक एसिड और विनेगर( vinegar )से बनाई गई Wax का उपयोग ज्यादा किया जाता है|

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Wax से एलर्जी होती है। ऐसे लोगों के लिए नीम की पत्तियों से बनी हुई है wax ज्यादा अच्छी होती है। क्योंकि नीम में बहुत सारे गुण होते हैं। ये फंगल संक्रमण से बचाती है, खासतौर से दाद खुजली फोड़े फुंसी या जिनके पिंपल्स हो जाते हैं उनसे यह बचाव करती है। कई बार वैक्स करने के बाद आपको खुजली या rashes आ जाते हैं उससे यह बचाव करती है। इसमें और भी बहुत सारे गुण है इसे खाने से भी बहुत सारे रोग खत्म हो जाते हैं।

How to make Hair Removal Wax with Neem Leaves


आज मैं आपको इसे बनाने का बहुत आसान तरीका बताऊंगी। Neem के पेड़ आसानी से आपको सड़कों पर या आसपास के खाली एरिये में मिल जाते हैं ये स्वाद में काफी कड़वा होता है। नीम की वैक्स बनाने के लिए नीम की पत्तियों को उबालकर का जूस निकाला जाता है, फिर उसमें चीनी और साइट्रिक एसिड मिलाकर वैक्स बनाई जाती है। चीनी के साथ आप थोड़ी सा Honey भी डाल सकते हैं, क्योंकि हनी हमारे स्किन को चमकदार और हाइड्रेट रखती है।

नीम की वैक्स की सामग्री ingredients For Neem Wax

  • नीम की पत्ती (20-25) का जूस – 1 कप
  • चीनी – 1 कप
  • शहद – 2 टेबल स्पून (इच्छा अनुसार)
  • साइट्रिक एसिड -1 छोटी चम्मच
नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें

How to make Neem wax | नीम वैक्स बनाने की विधि

1.सबसे पहले नीम के पत्ते एक बर्तन में डालें उसमें एक गिलास पानी डालकर उबालें।

2. जब पानी उबल कर आधा रह जाए तब गैस को बंद कर दें।

3. फिर किसी दूसरे बर्तन पर छलनी रखकर नीम के पानी को छान लें।

4. फिर गैस पर कढ़ाई रखें उसमें नीम का पानी, चीनी,शहद और citric acid डालकर गर्म करें ।

5. मध्यम आंच पर इसे लगातार चलाते हुए उबालें जब वैक्स में उबाल आ जाए तब आप चलाना बंद कर सकते हैं ।

6. लगभग 5 से 6 मिनट बाद आप एक कटोरी में 2-3 बूंदें wax की डालें |

7. फिर अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखें दोनों के बीच एक से दो तार बन रहे हैं |

8. अगर तार नहीं बना हैं तो फिर इसे और उबलने दें तीन -चार मिनट बाद फिर तार चैक करें|

एक से दो तार की चाशनी बनने प पर गैस बंद कर दे

9. अगर तार बन गया है तो गैस बंद कर दे| वैक्स बनने में ज्यादा से ज्यादा 10 -12 लगेंगे|

10. Wax के थोड़ा ठंडा होने पर किसी डब्बे में बंद करके रख दें|

11.जब भी आप इसका उपयोग करें तो इसे थोड़ा सा गर्म (गुनगुना) कर ले |

12. इसे वैक्स हीटर में या फिर किसी बड़े बर्तन में पानी उबालकर उसके बीच में वैक्स के डब्बे को रख दें, ये अपने आप गर्म (गुनगुना )हो जाएगी |

13. हल्की गर्म वैक्स आराम से आप स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं|

सुझाव

  • नीम की wax को आप शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • वैक्स में आप चीनी के साथ दो चम्मच हनी भी डाल सकते है |
  • नीम की वैक्स के लिए आपको कड़वा नीम लेना है मीठा नीम नहीं |
  • वैक्स करते समय ध्यान रहे वैक्स ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो आपकी त्वचा जल सकती है |
  • वैक्स त्वचा पर लगाने से पहले कोई भी टेलकम पाउडर लगा लें वैक्स के लिए त्वचा (dry)रूखी होनी चाहिए।
  • नीम की वैक्स को आप 1 साल तक बना कर रख सकते हैं|

घर पर वैक्सिंग करने का तरीका |How to do Waxing at Home

1.सबसे पहले body के जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, उसे अच्छी तरह धोकर साफ करके सुखा लें।
2. इसके बाद जो भी वैक्स उपयोग में ले रहे हैं उसे हल्का सा वैक्स हीटर में गुनगुना कर लें।
3. फिर शरीर के हिस्से पर आप वैक्स कर रहे हैं उसे पर हल्का सा टेलकम पाउडर लगा लें इससे वैक्सिंग करने में आसानी होगी और दर्द भी काम होगा।
4. अब जिस तरफ हेयर ग्रोथ हो उसे दिशा में एक स्पैटुला की मदद से उस हिस्से पर वैक्स की एक पतली-सी परत लगाएं।
5. इसके बाद वैक्स वाली जगह पर कॉटन की पट्टी या बाजार की वैक्सिंग स्ट्रिप को दबाते हुए चिपकाएं उस एरिया पर रगड़ें, ताकि वह त्वचा पर अच्छी तरह से चिपक जाए।
6. अब इस वैक्सिंग स्ट्रिप का एक कोना पकड़ कर उसे एक ही झटके में खिंचें।
7. स्ट्रिप खिंचते समय उसकी दिशा बाल के बढ़ने के ठीक विपरीत(उलटी) दिशा में होनी चाहिए।
8. वैक्सिंग पूरी करने के बाद वैक्स किए हुए हिस्से को ठंडे पानी से धो लें।
9. इसके बाद वहां पर मॉइस्चराइजर लगा लें। एलोवेरा जेल का उपयोग भी कर सकते हैं।
10. वैक्सिंग के दौरान ध्यान रखें कि वैक्स ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो स्किन जल सकती है।

होममेड वैक्स करने के फायदे

होममेड वैक्सिंग के इस्तेमाल से skin की softness बनी रहती है। इसमें मिलाए गए प्राकृतिक तत्व त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे स्किन को ड्राई होने से बचाया जा सकता है। होम मेड वैक्स में त्वचा को एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं, जो डेड स्किन को निकालने में कारगर साबित होते हैं। होममेड वैक्स बालों को जड़ से निकालता है। यह बालों के ग्रोथ को भी कम करती है। होममेड वैक्स से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप स्किन डिजीज या एलर्जी बचे रहते हो।

How to make Neem ki wax, Neem ki wax, organic wax, how to make wax at home , how to make honey wax without lemon , how to make wax with honey without lemon , how to make sugar wax with neem leaves , दानों से बचने के लिए बनाएं नीम की वैक्स, how to make sugar wax with orange juice , how to make organic wax, घर पर वैक्स कैसे बनाएं , कटोरी वैक्स बनाने की विधि , चेहरे पर कौन सी वैक्स करनी चाहिए , कटोरी वैक्स बनाने की विधि , नीम की पत्ती से वैक्स कैसे बनाएं , नीम की वैक्स कैसे बनाएं, एंटीसेप्टिक नीम की वैक्स, एंटीसेप्टिक वैक्स, प्रभा की नीम की वैक्स , antiseptic wax to prevent rashes, Neem wax to prevent rashes

Leave a Comment