मूली के पत्ते की सब्जी| आलू मूली के पत्ते की सब्जी | Mooli ke Patte ki sabji recipe

अक्सर लोग मूली के पत्तों को फेंक देते हैं, लेकिन मूली के पत्ते की सब्जी बहुत ज्यादा स्वादिष्ट बनती है और बहुत ही ज्यादा स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है |मूली के पत्तों में विटामिन ए ,बी, सी के साथ-साथ फास्फोरस ,सोडियम, आयरन, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं| यह पेट के लिए बहुत लाभदायक होती है ,साथ ही हमारे शरीर की शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाती है और थकान महसूस नहीं होने देती है

उबल हुए मूली के पत्ते और आलू

Samagri सामग्री

  • 250 ग्राम– मूली के पत्ते
  • 2 आलू — उबालकर (छीलकर फोडे हुए)
  • टमाटर छोटे-छोटे कटे हुए
  • 1 प्याज — बारीक काटी हुई
  • 2 हरी मिर्च — बारीक कटी हुआ
  • हींग — एक चुटकी
  •  अदरक — 1 इंच बारीक कटा हुआ
  • सरसों का तेल — 2 बड़े चम्मच
  • नमक — 1छोटा चम्मच (स्वाद अनुसार)
  • जीरा पाउडर — 1 छोटा चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर– 1-1/2 छोटा चम्मच
  •  हल्दी पाउडर — 1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर –2 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला — 1/4 चम्मच

मूली के पत्ते की सब्जी बनाने की विधि

सबसे पहले मूली के पत्तों को बारीक काट लें फिर उन्हें तीन से चार बार धोले|

आलू को भी अच्छी तरह धो लें फिर एक कुकर में मूली और आलू दोनों को डालकर आधा चम्मच नमक डाल दें|

आधा गिलास पानी डालकर कुकर बंद कर दें और गैस पर चढ़ा दें|

जब कुकर में एक सीटी आ जाए तब गैस को सिम (धीमा) कर दें और 5 मिनट धीमी आंच पर रखें|

फिर गैस बंद कर दें जब कुक्कर ठंडा हो जाए तब मूली के पत्तों और आलू को निकाल ले उनका सारा पानी छान दे|

अब मूली के पत्तों को दोनों हाथों से दबाकर पानी निचोड़ दे |

आलू को छील ले और थोड़ा मोटा मोटा हाथों से फोड़ लें |

अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें तेल गरम होने पर हींग जीरा डालकर चटकाएँ|

फिर उसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर भूने जब प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उसमें टमाटर डाल दें|

टमाटर को अच्छी तरह से पकाएं

टमाटर को धीमी आंच पर पकने दें जब टमाटर बिल्कुल पक जाए तब उसमें नमक मिर्च हल्दी धनिया और गरम मसाला डालकर 10 सेकंड के लिए चलाएं |

फिर उसमें मूली के पत्ते और आलू डालकर 10 सेकंड तक अच्छी तरह चलाएं|

उसमें ऊपर से गरम मसाला डालकर मिलालें और गैस बंद कर दे |

आपकी गरमागरम मूली के पत्तों की स्वादिष्ट सब्जी बनकर तैयार है|

मूली के पत्तों की सब्जी मक्की की रोटी या बाजरे की रोटी के साथ भी खा सकते हैं|

नोट :

  • मूली के पत्ते की सब्जी बनाते समय पत्तों को अच्छी तरह से धो लें नहीं तो उसमें किरकिरापन आएगा|
  • आप चाहे तो पत्तों के साथ आधी मूली भी छीलकर काट कर डाल सकते हैं|
  • अगर आप आलू नहीं डालना चाहे तो आप आलू छोड़ सकते हैं|
  • अगर आप लहसुन भी डालना चाहें तो चार-पांच कली लहसुन की पीस करकारपेट चौक में डाल सकते हैं

Leave a Comment