मसाला मटर | सूखी मटर मसाला | Sukhi matar masala

मटर ज्यादातर सर्दियों के मौसम में ही आती है, और यह एक ऐसी सब्जी है जो ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं| इसको कई तरीके से बनाया जा सकता है, जैसे मटर पनीर ,आलू मटर, मटर गोभी ,गाजर गोभी मटर आदि |इसे आप बिना किसी और सब्जी के साथ मिलाएं भी बना सकते हैं| वह भी मसालेदार ,मसाला मटर को आप आसानी से टिफिन में स्कूल और ऑफिस के लिए भी दे सकते हैं |यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और बनाने में उतनी ही आसान

मसाला मटर की सामग्री
सामग्री

सामग्री | Ingredients For Matar Masala

  • मटर – 1/2 किलो छिली हुई
  • प्याज – 1 बड़ा छोटा कटा हुआ
  • टमाटर – 2 छोटा कटा हुआ
  • हरी मिर्च – 1 छोटी कटी हुई
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  • हींग – चुटकी भर
  • जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 बड़ी चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
  • नमक – 1/2 छोटी चम्मच स्वाद अनुसार
  • गरम मसाला – 1/4 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया – 2-3 बड़ी चम्मच कटा हुआ
  • नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
  • तेल 2 बड़े चम्मच

मसाला मटर बनाने की विधि

1.सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छी धो कर छोटा-छोटा काट लें |

2. और मटर को भी धोकर रख लें अब एक कड़ाही या पैन गैस पर गरम करने के लिए रखें|

3. फिर उसमें तेल डालें तेल गर्म होने पर सबसे पहले जीरा डालकर चटकाएँ |

4. अब इसमें हींग डालें और साथ में हरी मिर्च और अदरक डालकर कुछ सेकंड के लिए चमचे से चलाएं |

5. अब इसमें प्याज डाल दें और मध्यम आंच पर उसे भूने जब तक कि प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाए |

6. फिर उसमें टमाटर डालकर 1 मिनट तक चलाएं फिर उसमे हल्दी, लाल मिर्च, सूखा धनिया पाउडर और नमक डालकर चलाएं|

7. अब इसमें एक चौथाई कप पानी डालकर चलाएं और साथ में मटर डाल दें और चमचे चलाएं|

8. अब आँच को बिल्कुल धीमा कर दें और कढ़ाई पर कोई प्लेट ढक दें और धीमी आंच पर मटर को पकने दें |

9. 3 से 4 मिनट बाद आप वापस मटर को चलाएं और अंगूठे से दबा कर देखें क्या मटर पक गई या नहीं|

सुखी मटर मसाला बनकर तैयार है
मटर को चेक करके देखें कि वह पक्की या नहीं

10. अगर नहीं पकी तो वापस प्लेट ढक दे | अगर उसमें पानी कम रह गया हो तो चार पांच चम्मच पानी और डाल दे और उसे वापस ढक दें|

11. 3 से 4 मिनट बाद फिर वापस प्लेट को हटाकर देखें अगर मटर पक गई है तो उसमें ऊपर से नींबू का रस और गरम मसाला डालकर मिलाएं |

12. आपकी मसाला मटर 8 से 10 मिनट में पक जाएगी | फिर आप गैस को बंद कर दे |

13. और ऊपर से हरा धनिया डालकर मटर को गरमागरम सर्व करें|

14. आपकी मसाला मटर तैयार है, इसे आप रोटी, पराठे, पूरी के साथ खा सकते हैं |

15. इसे आप ऑफिस और स्कूल के लंच बॉक्स में भी आसानी से पैक कर सकते है|

सुखी मसाला मटर

सुझाव

  • अगर आपकी मटर के दाने पके हो तो उन्हें पहले तीन-चार मिनट गर्म पानी में उबाल लें फिर इसको छौंक में डालें|

sukhe matar recipe ,

dry matar recipe in hindi

, dry green peas recipe indian style , green peas masala punjabi style , green peas masala dhaba style , green peas masala restaurant style , green peas masala for chapathi ,

green peas masala punjabi style

, सूखे मटर की सब्जी कैसे बनाते हैं , sukhe matar kaise banate hain , हरे मटर की सब्जी कैसे बनाते हैं , हरी मटर की सब्जी कैसे बनती है , मटर मसाला कैसे बनता है , मटर मसाला कैसे बनाते हैं ,

Leave a Comment