वेज मंचूरियन बनाने की रेसिपी | Veg Manchurian Recipe in Hindi | गोभी मंचूरियन

वेज मंचूरियन एक मसालेदार चाइनीस व्यंजन है| परंतु यह भारत में भी बड़े शौक से खाई जाती है और इसकी विशेषता यह है कि इसमें बहुत सारी सब्जियां और मसाले डाले जाते हैं| जिनकी वजह से यह बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट होता है| विशेष तौर पर लोग गोभी मंचूरियन ज्यादा खाना पसंद करते हैं| यह भारत के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड में से एक है| इसे बनाना काफी आसान है | इसे आप घर में ही रेस्टोरेंट की तरह स्वादिष्ट बना सकते हैं| मंचूरियन को लोग दो तरह से खाते हैं |या तो वह मंचूरियन के पकोड़े खाते हैं, या फिर इसे ग्रेवी के साथ खाते हैं | मंचूरियन के पकोड़े चटनी या सॉस के साथ अच्छे लगते हैं |जबकि ग्रेवी वाला मंचूरियन फ्राइड राइस या चाऊमीन के साथ बहुत अच्छा लगता है | आज मैं आपको बताऊंगी गोभी मंचूरियन की रेसिपी |

For Recipe in English – Veg Manchurian Recipe

मंचूरियन रेसिपी सामग्री

कोफ्ते बनाने की सामग्री

 मंचूरियन के कोफ्ते बनाने की सामग्री
  • 4 कप -पत्ता गोभी, फूल गोभी, शिमला मिर्च, गाजर कद्दूकस किया हुआ
  • 1छोटी चम्मच – अजीनोमोटो पाउडर
  • 1/4 कप – मैदा
  • 1/4 कप – कॉर्नफ्लोर पाउडर
  • 2 छोटी चम्मच – सोया सॉस
  • 4 – हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 चम्मच – अदरक बारीक कटा हुआ
  • 10 12 – लहसुन छोटा छोटा कटा हुआ
  • 1/2 छोटा चम्मच – नमक
  • तेल तलने के लिए

मंचूरियन की ग्रेवी बनाने की सामग्री

 
 मंचूरियन की ग्रेवी बनाने की सामग्री
  • 6 चम्मच – कॉर्नफ्लोर पाउडर
  • 4 कप पानी
  • 1 छोटा चम्मच – अजीनोमोटो पाउडर
  • 2 छोटे चम्मच – चिली सॉस
  • 1 छोटा चम्मच – सिरका
  • 2 छोटे चम्मच – तेल
  • 2-3 – हरी मिर्च छोटी-छोटी कटी हुई
  • 5-6 – बारीक कटी हुई लहसुन
  • 1 छोटी चम्मच – बारीक कटी हुई अदरक
  • थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  • एक1/4चम्मच – नमक

गोभी मंचूरियन बनाने की विधि

कोफ्ते बनाने की विधि

1.सबसे पहले हम सारी सब्जियों को अच्छे से धो कर साफ कर लेंगे|

2. सारी सब्जियों को गाजर ,पत्ता गोभी, फूल गोभी ,शिमला मिर्च को कद्दूकस कर लेंगे|

 सारी सब्जियों को कद्दूकस कर लें

3. अब एक बर्तन में सभी सब्जियों को डालकर उसमें अजीनोमोटो पाउडर ,मैदा ,कॉर्नफ्लोर, सोया सॉस ,नमक, हरी मिर्च ,लहसुन और अदरक सभी को मिक्स कर लेंगे|

कद्दूकस की हुई सब्जी में सारे मसाले मिलाएं

4. हरी मिर्च ,लहसुन ,और अदरक को छोटा छोटा काट कर ही डालें |

5. सब्जियों में सारी सामग्रियां मिलाने के बाद गोल गोल कोफ्ते तुरंत ही बनाए | उन्हें ज्यादा देर के लिए ना रखें नहीं तो सब्जियां पानी छोड़ देंगी और पकौड़े बनाने में परेशानी होगी|

6. अगर कोफ्ते बनने में दिक्कत हो रही हो तो थोड़ा सा कॉर्नफ्लोर और ऐड कर सकते हैं|

7. ध्यान रहे नमक ज्यादा ना डालें क्योंकि सोया सॉस में अपने आप में नमक होता है |

8. अब एक कढ़ाई ले उसे गैस पर चढ़ाएं और उसमें तेल डालें तेल को तेज गर्म करें|

   तेल तेज गर्म होने के बाद ही उसमें पकोड़े डालें

9. जब तेल गरम हो जाए तब गैस को मध्यम आंच पर कर ले और छोटे-छोटे गोल-गोल कोफ्ते बनाकर कढ़ाई में डालें |और थोड़ी थोड़ी देर में उन्हें उलट पलट करें और चारों तरफ से सेक ले|

  मंचूरियन के कोफ्ते सुनहरी रंग के होने तक तलें

10. जब आप के पकोड़े थोड़े-थोड़े ब्राउन हो जाएं या गोल्डन हो जाए तब उन्हें आप तेल से बाहर निकाल ले इसी तरह सारे पकोड़े बना ले|

गोभी मंचूरियन ग्रेवी रेसिपी

1.वेज मंचूरियन ग्रेवी के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 4 कप पानी डालें और उसमें कॉर्न फ्लोर मिलाएं|

2. अब आप गैस पर एक पेन रखें उसमें दो चम्मच तेल डालें तेल डालने के बाद उसमें कटी हुई हरी मिर्च अदरक और लहसुन डालकर 1 मिनट के लिए भूनें |

  मंचूरियन की ग्रेवी

3. फिर उसमें कॉर्नफ्लोर मिला हुआ पानी डालकर चलाएं जब तक कि उबाल ना आ जाए नहीं तो गांठे पड़ जाएंगी|

4. उबाल आने के बाद इसमें सिरका ,अजीनोमोटो पाउडर ,चिली सॉस और थोड़ा सा नमक डालकर चलाते जाए जब तक के तेज उबाल ना आ जाए |

 ग्रेवी के साथ मंचूरियन तैयार है

5. उबाल आने के बाद जब ग्रेवी गाड़ी होने लगे तब आप उसमें मंचूरियन के कोफ्ते डाल दें और डालने के बाद करीब 1 मिनट तक उबाल आने दें फिर गैस बंद कर दें|

6. अब आप मंचूरियन के ऊपर थोड़ा सा खुशबू के लिए हरा धनिया डाल दें आपका वेजिटेबल मंचूरियन बनकर तैयार है|

मंचूरियन रेसिपी वीडियो

सुझाव :

  • मंचूरियन के कोफ्ते बनाते समय जो सामग्री तैयार करते हैं उस सामग्री में पानी ना मिलाएं क्योंकि सब्जियों का पानी अपने आप में पर्याप्त होता है|
  • कोफ्ते की सब्जी मे फूल गोभी, पत्ता गोभी की मात्रा ज्यादा डालें | गाजर और शिमला मिर्च की मात्रा कम रखें|
  • मंचूरियन की ग्रेवी को शुरू में पतला ही रहने दें क्योंकि उबाल आने के बाद धीरे-धीरे ग्रेवी गाड़ी हो जाती है|
  • मंचूरियन की ग्रेवी में कोफ्ते तब ही डालें जब आप उन्हें खाने के लिए परोसे नहीं तो कोफ्ते टूट जाएंगे|
  • गोभी मंचूरियन के पकोड़े आप ड्राइ भी खा सकते हैं और ग्रेवी के साथ भी खा सकते हैं यह दोनों तरीके से ही स्वादिष्ट लगते है|
  • मंचूरियन को फ्राइड राइस या चाऊमीन के साथ खा सकते हैं |यह दोनों के साथ ही अच्छा लगता है|

वेज मंचूरियन बनाने की रेसिपी

गोभी-मंचूरियन कोफ्ते

  • सबसे पहले हम सारी सब्जियों को अच्छे से धो कर साफ कर लेंगे|
  • सारी सब्जियों को गाजर ,पत्ता गोभी, फूल गोभी ,शिमला मिर्च को कद्दूकस कर लेंगे|
  • अब एक बर्तन में सभी सब्जियों को डालकर उसमें अजीनोमोटो पाउडर ,मैदा ,कॉर्नफ्लोर, सोया सॉस ,नमक, हरी मिर्च, लहसुन और अदरक सभी को मिक्स कर लेंगे|
  • हरी मिर्च ,लहसुन ,और अदरक को छोटा छोटा काट कर ही डालें |
  • सब्जियों में सारी सामग्रियां मिलाने के बाद गोल गोल कोफ्ते बनाए |
  • ध्यान रहे नमक ज्यादा ना डालें क्योंकि सोया सॉस में अपने आप में नमक होता है |
  • अब एक कढ़ाई ले उसे गैस पर चढ़ाएं और उसमें तेल डालें तेल को तेज गर्म करें|
  • जब तेल गरम हो जाए तब गैस को मध्यम आंच पर कर ले | और कोफ्ते कढ़ाई में डालें |
  • और थोड़ी थोड़ी देर में उन्हें उलट पलट करें |
  • जब आप के पकोड़े थोड़े-थोड़े गोल्डन हो जाए तब उन्हें आप तेल से बाहर निकाल ले |
  • इसी तरह सारे पकोड़े बना ले|

ग्रेवी बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में 4 कप पानी डालें और उसमें कॉर्न फ्लोर मिलाएं|
  • अब आप गैस पर एक पेन रखें उसमें दो चम्मच तेल डालें तेल डालने के बाद उसमें कटी हुई हरी मिर्च अदरक और लहसुन डालकर 1 मिनट के लिए भुने |
  • फिर उसमें कॉर्नफ्लोर मिला हुआ पानी डालकर चलाएं जब तक कि उबाल ना आ जाए नहीं तो गांठे पड़ जाएंगी|
  • उबाल आने के बाद इसमें सिरका,अजीनोमोटो पाउडर, चिली सॉस और थोड़ा सा नमक डालकर चलाते जाए जब तक के तेज उबाल ना आ जाए |
  • उबाल आने के बाद जब ग्रेवी गाड़ी होने लगे तब आप उसमें मंचूरियन के कोफ्ते डाल दें |
  • और डालने के बाद करीब 1 मिनट तक उबाल आने दें फिर गैस बंद कर दें|
  • अब आप मंचूरियन के ऊपर थोड़ा सा हरा धनिया डाल दें आपका वेजिटेबल मंचूरियन बनकर तैयार है|
 गोभी मंचूरियन तैयार है |

Leave a Comment