बाजरे की मीठी पूरी | Bajre Ki Meethi Puri Recipe

राजस्थान में बाजरे की मीठी पूरी ज्यादातर शीतलाष्टमी के त्यौहार पर बनाई जाती है| वैसे बाजरा राजस्थान में रोजमर्रा के भोजन में खाया जाता है, क्योंकि यहां बाजरे की पैदावार बहुत ज्यादा होती है| यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है |इसमें काफी मात्रा में आयरन होता है,यह हड्डियों को बहुत मजबूत बनाता है|

Ingredient for bajare ki Meethi Puri | सामग्री

  • बाजरे का आटा – 1 कटोरी
  • गेहूं का आटा – 1 कटोरी
  • सौंफ – 1 छोटी चम्मच
  • गुड – 1 कटोरी
  • तेल – 2 चम्मच माेईन के लिए
  • तेल – तलने के लिए

बाजरे की मीठी पूरी बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बर्तन में गुड लें और उसमें आधा कटोरी गरम पानी डालकर गुड़ को भिगो दें |

जब गुड़ पिघल जाए तब एक बड़ा बर्तन ले उसमें बाजरे का आटा और गेहूं का आटा मिला लें |

फिर उसमें सौंफ और मोइन (तेल )डाल ले,और इनको अच्छी तरह मिला लें फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लें|

और 5 मिनट के लिए आटे को ढककर रख दें | अब एक कड़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करें|

अब आटे की छोटी-छोटी टेनिस बॉल के बराबर लोई बनाएं और चकले पर थोड़ा सा तेल लगा कर पूरी बेलें|

थोड़ी मोटी पूरी बेले

पूरी बहुत ज्यादा पतली नहीं बेलनी है तेल गर्म होने पर पूरी तेल में एक एक करके डालें|

और गैस को बिल्कुल कम फ्लेम पर कर दें, धीमी धीमी आंच पर ही पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक पूरी को तले|

फिर एक प्लेट में झरीए की सहायता से बाहर निकाल ले आपकी गरमा गरम बाजरे की पूरी तैयार है|

इसे आप ऐसे ही खा सकते हैं या फिर अचार साथ भी खा सकतें हैं|

सुझाव

  • बाजरे के आटे को गूथने के बाद ज्यादा देर तक नहीं रखें नहीं तो आटा ढीला हो जाएगा|
  • अगर आपकी बाजरे की पूरी नहीं बन पा रही है तो उसमें गेहूं का आटा थोड़ा सा और ऐड कर सकते हैं |
  • अगर आप गुड नहीं डालना चाहते हैं तो उसकी जगह चीनी भी डाल सकते हैं|

https://youtube.com/shorts/AbbUj45gqDE?feature=share

Bajre Ki Meethi Puri Kaise banaen, bajre ki puri kaise banti hai, bajre ki meethi puri kaise banti hai, bajre ki puri kaise banti hai, बाजरे की पूरी कैसे बनती है, बाजरे की मीठी पूरी, Gur ki meethi puri recipe, बाजरे की पूरी,

Leave a Comment