बची हुई चाशनी से वैक्स बनाने का तरीका | Hair Removal Wax

बची हुई चाशनी ज्यादातर घरों में लोग फेक देते हैं, अक्सर आपने देखा होगा घरों में गुलाब जामुन या रसगुल्ले जैसी चाशनी वाली मिठाइयां लाई जाती है,और इन सब रसीली मिठाइयों की चाशनी को बाद में फेंक दिया जाता है, या फिर कुछ घरों में इन्हें दूसरी मिठाइयों को बनाने के उपयोग में भी ले लेते हैं।लेकिन आज मैं आपको इसका बहुत ही अच्छा उपयोग करना बताऊंगी। हम बची हुई चाशनी से बहुत ही बढ़िया बिल्कुल बाजार जैसी हेयर रिमूवल वैक्स तैयार कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी से। ये वैक्स बहुत सस्ते में तैयार हो जाती है। इसे बनाने के लिए सिर्फ चाशनी और साइट्रिक एसिड की जरूरत पड़ती है।

आप चाहे तो साइट्रिक एसिड की जगह नींबू के रस को भी उपयोग में ले सकते हैं।

DIY sugar wax

सामग्री बची हुई चाशनी से वैक्स की |Ingredients for Hair Removal Wax

  • चाशनी – 1 कप
  • चीनी – 2 table spoon
  • साइट्रिक एसिड -1 छोटी चम्मच

बची हुई चाशनी से वैक्स बनाने की विधि

1.सबसे पहले बची हुई चाशनी को किसी छलनी से छान लें फिर एक पैन या कढ़ाई में डालें।
2. फिर साइट्रिक एसिड और चीनी भी डाल दें |
3. अब कढ़ाई को गैस पर गरम करने के लिए रखें इसको लगातार चलाते जाए |

4. जब उबाल आ जाए तो आचँ को मध्यम कर दें और वैक्स को गाढ़ा होने दें। लगभग 5 से 6 मिनट बाद आप एक कटोरी में 2-3 बूंदें wax की डालें |

5. फिर अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखें दोनों के बीच में एक से दो तार बनने चाहिए ।

6. अगर तार नहीं बना हैं तो फिर इसे और उबलने दें 2 – 3 मिनट बाद फिर तार चैक करें।
7. अगर तार बन गया है तो गैस बंद कर दे। Wax के थोड़ा ठंडा होने पर किसी डब्बे में बंद करके रख दें।

8. जब भी आप इसका उपयोग करें तो इसे थोड़ा सा गर्म (गुनगुना) कर लें |

9. इसे वैक्स हीटर में या फिर किसी बड़े बर्तन में पानी उबालकर उसके बीच में वैक्स के डब्बे को रख दें, ये अपने आप गर्म (गुनगुना )हो जाएगा |

10. हल्की गर्म वैक्स आराम से आप स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं|
11. इस वैक्स को आप 1 साल तक के लिए बना कर रख सकते हैं यह खराब नहीं होती है।
12. आपकी बची हुई चाशनी से वैक्स बनकर तैयार है।

सुझाव

  • इस wax को आप शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • वैक्स बनाते समय आप सिट्रिक एसिड की जगह आधी कटोरी नींबू का रस भी डाल सकते हैं
  • वैक्स में आप चीनी की जगह 2 दो चम्मच हनी भी डाल सकते हैं |
  • वैक्स करते समय ध्यान रहे वैक्स ज्यादा गर्म ना हो, नहीं तो आपकी त्वचा जल सकती है |
  • वैक्स करने के बाद वैक्स की गई स्किन एरिया को पानी से साफ करना न भूलें।
  • इसके बाद वहां पर मॉइस्चराइजर लगा लें। एलोवेरा जेल का उपयोग भी कर सकते हैं।




शुगर वैक्स ओवरकुक हो जाए तो क्या करें

अगर शुगर वैक्स ओवरकुक हो जाए तो उसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालकर वापस एक बार उबाल लें आपकी वैक्स ठीक हो जाएगी।

वैक्स लगाने का सही तरीका क्या है?

सबसे पहले जहां भी वैक्स करनी है उस त्वचा पर थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगाएँ फिर जिस तरफ हेयर ग्रोथ हो उस दिशा में एक स्पैटुला की मदद से उस हिस्से पर वैक्स की एक पतली-सी परत लगाएं।उसके ऊपर कपड़े की पट्टी या बाजार की वैक्स स्ट्रिप लगाकर दबाएँ और फिर हाथ से रगड़े। फिर झटके के साथ wax strip को बालों की growth की विपरीत दिशा में खींच ले।

बिना नींबू के वैक्स कैसे बनाएं?

वैक्स बनाने के लिए आप नींबू की जगह सिट्रिक एसिड या विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं वैक्स के लिए एक कटोरी चीनी एक छोटी चम्मच साइट्रिक एसिड और एक कटोरी पानी डालकर उसे उबललें और गाढ़ा होने दें जब दो तार की चाशनी बन जाए तब गैस बंद दें और अगर आप विनेगर काम में ले रहे हैं तो आधी कटोरी विनेगर और एक कटोरी चीनी और आधी कटोरी पानी का इस्तेमाल करें

क्या मैं शुगर वैक्सिंग के लिए नींबू के बजाय चूने का उपयोग कर सकता हूं?

शुगर वैक्सिंग के लिए नींबू की जगह आप आप साइट्रिक एसिड विनेगर या फ्रूट जैसे मौसमी, शंतरा काम में ले सकते हैं। या फिर आप इमली के रस से भी वैक्स बना सकते हैं ।

बची हुई चाशनी से वैक्स कैसे बनाएं, बची हुई चाशनी से बनाए हेयर रिमूवल वैक्स,hair removal wax by Prabha hair removal homemade , how to make honey wax without lemon , hair removal home remedies india , how to make sugar wax with orange juice , how to make wax with honey without lemon , how to make sugar wax with orange juice , hair removal at home remedies , घर पर वैक्स कैसे बनाएं , best wax for hair removal at home

Leave a Comment