घर पर इमली की वैक्स कैसे बनाए |Tamarind Hair Removal Wax

इमली की वैक्स आप लोगों ने ना तो सुनी होगी ना ही इसका इस्तेमाल किया होगा। क्योंकि यह बिल्कुल प्रचलन में नहीं है। इसे मैंने कई सालों से इस्तेमाल किया है और इसीलिए मैं आज आपको इसकी रेसिपी बता रही हूं ।ज्यादातर लोग चीनी, नींबू की Wax का उपयोग करते हैं, या फिर साइट्रिक एसिड और विनेगर( vinegar )से बनाई गई Wax का उपयोग ज्यादा किया जाता है।

आज मैं आपको इमली की वैक्स बनाना बता रही हूं क्योंकि इमली में बहुत सारे गुण होते हैं,ये स्किन के लिए एक परफेक्ट ब्लीच का काम करती है और स्किन टोन को निखारने में मदद करती है।

इमली में अल्फा हाइड्रोक्सिल ऐसिड्स होते हैं जो स्किन की गहराई में जाकर हर तरह की गंदगी को बाहर निकालते हैं। इसके अलावा ये हर तरह के दाग-धब्बे और झुर्रियों को हटाने में मदद करते हैं साथ ही स्किन को जवान रखते हैं।इमली की वैक्स बनाने के लिए इमली में थोड़ा सा पानी डालकर इसे उबालकर जूस निकाला जाता है, फिर उसमें चीनी और मिलाकर वैक्स बनाई जाती है। चीनी के साथ आप थोड़ी सा Honey भी डाल सकते हैं, क्योंकि हनी हमारी स्किन को चमकदार और हाइड्रेट रखती है।

How to make Hair Removal Wax with Tamarind

इमली की वैक्स की सामग्री ingredients For Tamarind Wax

  • इमली – 2 – 3 टेबलस्पून
  • चीनी – 1 कटोरी
  • शहद – 2 टेबलस्पून

How to make Tamarind wax | इमली की वैक्स बनाने की विधि

1.सबसे पहले इमली एक बर्तन में डालें उसमें 1/2 गिलास पानी डालकर उबालें।

2. जब पानी उबल आ जाए तब गैस को बंद कर दें। और ठंडा होने दे।

3. ठंडा होने पर हाथ से अच्छी तरह इमली को मैश कर लें।

4. फिर किसी दूसरे बर्तन पर छलनी रखकर इमली के पानी को छान लें।

5. फिर गैस पर कढ़ाई रखें उसमें इमली का पानी, चीनी और शहद डालकर गर्म करें ।

6. मध्यम आंच पर इसे लगातार चलाते हुए उबालें, जब वैक्स में उबाल आ जाए तब आप चलाना बंद कर सकते हैं ।

7. लगभग 5 से 6 मिनट बाद आप एक कटोरी में 2-3 बूंदें wax की डालें ।

8. फिर अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखें दोनों के बीच एक से दो तार बन रहे हैं ।

9. अगर तार नहीं बना हैं तो फिर इसे और उबलने दें तीन -चार मिनट बाद फिर तार चैक करें।

10. अगर तार बन गया है तो गैस बंद कर दे| वैक्स बनने में ज्यादा से ज्यादा 10 -12 लगेंगे।

11. Wax के थोड़ा ठंडा होने पर किसी डब्बे में बंद करके रख दें।

12. जब भी आप इसका उपयोग करें तो इसे थोड़ा सा गर्म (गुनगुना) कर ले ।

13. इसे वैक्स हीटर में या फिर किसी बड़े बर्तन में पानी उबालकर उसके बीच में वैक्स के डब्बे को रख दें, ये अपने आप गर्म (गुनगुना )हो जाएगी ।

14. हल्की गर्म वैक्स आराम से आप स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।

15. आपकी इमली की वैक्स तैयार है।

सुझाव

  • इमली की wax को आप शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वैक्स में आप चीनी के साथ दो चम्मच हनी भी डाल सकते है ।
  • इमली की वैक्स के लिए आप बिना बीज वाली इमली का उपयोग करें।
  • वैक्स करते समय ध्यान रहे वैक्स ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो आपकी त्वचा जल सकती है ।
  • वैक्स त्वचा पर लगाने से पहले कोई भी टेलकम पाउडर लगा लें वैक्स के लिए त्वचा (dry)रूखी होनी चाहिए।
  • वैक्स को स्पैटुला से स्किन पर लगाएं और कॉटन या बाजार में उपलब्ध पेपर वैक्स स्ट्रिप को उस पर रखें।
  • फिर रब करें और एक साइड से बालों की उल्टी दिशा में स्ट्रिप को खींच लें।
  • इमली की वैक्स को आप 1 साल तक बना कर रख सकते हैं|
  • वैक्स का उपयोग करने से पहले इससे आप अपनी त्वचा पर थोड़ा सा लगाकर Test कर के सकते हैं।
  • वैक्स का उपयोग करने के बाद त्वचा को पानी से साफ करके त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाए।
  • कभी भी अगर वैक्स करने के बाद त्वचा पर लाल दाने आए तो बर्फ का उपयोग करें।

होममेड वैक्स करने के फायदे

होममेड वैक्सिंग के इस्तेमाल से skin की softness बनी रहती है। इसमें मिलाए गए प्राकृतिक तत्व त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे स्किन को ड्राई होने से बचाया जा सकता है। होम मेड वैक्स में त्वचा को एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं, जो डेड स्किन को निकालने में कारगर साबित होते हैं। होममेड वैक्स बालों को जड़ से निकालता है। यह बालों के ग्रोथ को भी कम करती है। होममेड वैक्स से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप स्किन डिजीज या एलर्जी बचे रहते हो।

घर पर वैक्सिंग कैसे करें

1.सबसे पहले body के जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, उसे अच्छी तरह धोकर साफ करके सुखा लें।
2. इसके बाद जो भी वैक्स उपयोग में ले रहे हैं उसे हल्का सा वैक्स हीटर में गुनगुना कर लें।
3. फिर शरीर के हिस्से पर आप वैक्स कर रहे हैं उसे पर हल्का सा टेलकम पाउडर लगा लें इससे वैक्सिंग करने में आसानी होगी और दर्द भी काम होगा।
4. अब जिस तरफ हेयर ग्रोथ हो उसे दिशा में एक स्पैटुला की मदद से उस हिस्से पर वैक्स की एक पतली-सी परत लगाएं।
5. इसके बाद वैक्स वाली जगह पर कॉटन की पट्टी या बाजार की वैक्सिंग स्ट्रिप को दबाते हुए चिपकाएं उस एरिया पर रगड़ें, ताकि वह त्वचा पर अच्छी तरह से चिपक जाए।
6. अब इस वैक्सिंग स्ट्रिप का एक कोना पकड़ कर उसे एक ही झटके में खिंचें।
7. स्ट्रिप खिंचते समय उसकी दिशा बाल के बढ़ने के ठीक विपरीत(उलटी) दिशा में होनी चाहिए।
8. वैक्सिंग पूरी करने के बाद वैक्स किए हुए हिस्से को ठंडे पानी से धो लें।
9. इसके बाद वहां पर मॉइस्चराइजर लगा लें। एलोवेरा जेल का उपयोग भी कर सकते हैं।
10. वैक्सिंग के दौरान ध्यान रखें कि वैक्स ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो स्किन जल सकती है।

वैक्स करने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए?

वैक्स बनाने के लिए
एक कटोरी नींबू का रस
एक कटोरी चीनी दोनों बराबर मात्रा में ले।
एक बॉउल में डालकर गर्म करें।
आप चाहे तो इसमें दो चम्मच शहद भी डाल सकते हैं शहद स्किन को अच्छी होती है।

खुद वैक्सिंग कैसे करें?

वैक्स को स्पैटुला की मदद से स्किन पर बालों की ग्रोथ की दिशा में फैलाते हुए लगाएं, फिर कॉटन की पट्टी या बाजार में उपलब्ध पेपर वैक्स स्ट्रिप को उस पर रखें। वैक्स लगाने के बाद वैक्सिंग स्ट्रिप को हथेली की मदद से बालों पर अच्छी तरह से चिपकाएं ।फिर एक साइड से बालों की उल्टी दिशा में स्ट्रिप को झटके से खींच दें।

सबसे अच्छा वैक्स कौन सा होता है?

अगर आप कोई भी वैक्स घर पर बना रहे हैं तो वे सभी अच्छी है। अगर बाजार से ले रही हैं तो चॉकलेट वैक्स या हनी वैक्स skin के लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि ये दोनों वैक्स ही आपकी स्किन को डिटेन करती है, और स्किन को कोमल और सॉफ्ट बनती है।

एलोवेरा से वैक्स कैसे बनाएं?

2 टेबल स्पून – एलोवेरा जैल
1 कटोरी – चीनी
1/2 कटोरी – नींबू का रस
1/2कटोरी- पानी
एक कढ़ाई में सभी चीज डालकर उबाल लें और जब दो तार की चाशनी बन जाए तब गैस बंद कर दे।

ghar par face wax kaise banaye, ghar par cold wax kaise banaye, ghar par cold wax kaise banaye aur kaise karen, बिना नीबू की वैक्स कैसे बनाए, bina nimbu की wax kaise बनाएं, शहद से वैक्स कैसे बनता है, honey wax kaise banaen, imali ki wax kaise banaen by prabha, इमली की मोम कैसे बनाएं, इमली की वैक्स कैसे बनाएं प्रभा जोशी

Leave a Comment