जोधपुरी मिर्ची बड़ा | Jodhpuri Mirchi vada recipe

वैसे तो हम सभी को आमतौर पर fried मतलब तला हुआ बहुत पसंद होता है | उसमें भी खास तौर पर नाश्ते में कचोरी ,समोसे, पकोड़े ज्यादातर सभी को चाय और चटनी के साथ खाना अच्छा लगता है| लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जो किसी ने किसी जगह की बहुत प्रसिद्ध होती है | उनमें से एक है जोधपुरी मिर्ची बड़ा यह जोधपुर में बहुत ज्यादा फेमस है| इसका स्वाद बहुत ही जायकेदार होता है ,जिसे आप एक बार खाएंगे तो आपको बार-बार खाने का मन करेगा |इसे बनाना बेहद आसान है आज हम इस जोधपुरी मिर्ची बड़े को ही बनाने जा रहे हैं|

जोधपुरी मिर्ची बड़ा बनाने की सामग्री

मिर्ची बड़े की सामग्री
  • मोटी हरी मिर्च – 6 – 8
  • आलू उबले हुए – 4
  • बेसन – 200 ग्राम
  • नमक – 2 छोटे चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 2 छोटे चम्मच
  • गरम मसाला – 1/2 छोटा चम्मच
  • नींबू का सत – 1/2 चम्मच
  • चीनी – 1 छोटा चम्मच
  • अजवाइन – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी – 1 छोटी चम्मच
  • जीरा – 1 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 छोटी कटी हुई
  • अदरक का टुकड़ा – 1 इंच का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  • हरा धनिया – 3 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
  • खाने का सोडा -1/4 छोटी चम्मच
  • हींग – 2 चुटकी
  • तेल तलने के लिए

मिर्ची बड़ा बनाने की विधि How to make Jodhpuri Mirchi Bada

1.सबसे पहले बेसन में 1 छोटी चम्मच नमक ,1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1छोटी चम्मच अजवाइन, 1/2 छोटी चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला लें|

2. फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें|

3. घोल ना ज्यादा पतला और ना ही ज्यादा गाढा होना चाहिए इसे अब ढक कर रख दें|

जोधपुरी मिर्ची बड़ा बड़े की बड़ी की का मसाला कैसे बनाएं

1.अब आप उबले हुए आलू को छीलकर अच्छी तरह से मसल लें|

2. और गैस पर एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गरम करें|

3. जब तेल गरम हो जाए तो उसमें एक चम्मच जीरा डालकर चटकाए |

4. जब जीरा चटक जाए तब उसमें कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डालकर थोड़ा सा भुने|

5. थोड़ा सब भूनने के बाद उस में आलू डालें और अच्छी तरह मिला लें|

6. अब उसमें 1 छोटी चम्मच नमक,1/2 छोटी चम्मच हल्दी, और 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर और एक चुटकी हींग डालें फिर उसे अच्छे से मिलाएं |

7. इसके बाद इसमें नींबू का सत ,चीनी और गरम मसाला डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें |

8. अब कटा हुआ हरा धनियां डालकर मिला लें आपका मसाला तैयार हो गया है |

9. इसे ठंडा होने दें अब आप मोटी मिर्च को धोकर पोंछ ले|

मिर्च को बीच में चीरा लगाकर मसाला भरे

10. अब मिर्च के बीच में से एक चीरा लगाएं और उसके अंदर के सारे बीज निकाल दें,मिर्च के डंठल को नहीं तोड़ना है |

11. फिर आलू के मसाले को मिर्च में अच्छी तरह भर ले,और एक कढ़ाई को गैस पर रखें|

12. कढ़ाई में तेल डालें और गर्म होने दे| अब बेसन के घोल में चुटकी भर हींग और खाने का सोडा डाल कर अच्छी तरह मिलाएं |

तलने के लिए

1.मिर्च को बेसन में डालकर बेसन को अच्छी तरह से चारों तरफ लपेटे मिर्ची को डंठल की तरफ से पकड़े|

2. और एक-एक मिर्च गरम तेल में डालकर गैस को मध्यम आंच पर कर दें |

3. इसे धीरे-धीरे पलट-पलट कर सकें जब मिर्ची बड़ा गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उसको बाहर निकाल ले |

4. एक बार में 2-3 से ज्यादा मिर्ची बड़े ना डालें आप के गरमा गरम मिर्ची बड़े (Mirchi Bada )तैयार है|

5. जोधपुरी मिर्ची बड़े को आप इमली की चटनी या धनिए की चटनी के साथ गरमागरम सर्व कर सकते हैं|

सुझाव

  • मिर्ची बड़े में आप नींबू के सत की जगह अमचूर भी डाल सकते हैं |
  • Mirchi vada बनाने के लिए मोटी मिर्च ही काम में लें नहीं तो मसाला नहीं भर पाएगा |

मिर्ची वड़ा कैसे बनाएं बताओ, मिर्ची वड़ा रेसिपी इन हिंदी, राजस्थानी मिर्ची बड़ा रेसिपी, भरवा मिर्ची के पकोड़े, मिर्ची के पकोड़े की रेसिपी, मिर्ची के पकोड़े बनाने की रेसिपी बताइए, mirchi bada jodhpur recipe in hindi, mirchi bada jodhpur recipe, mirchi vada rajasthani recipe, rajasthani mirchi vada recipe in hindi, राजस्थानी मिर्ची बड़ा रेसिपी, मिर्ची वड़ा रेसिपी इन हिंदी

Leave a Comment