गोभी डंठल की सब्जी |Gobhi Ke Danthal ki Sabji ki recipe

अक्सर हम गोभी के फूल के डंठल को फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इन डंठल की अलग से सब्जी बनाएंगे तो बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटी बनती है |अगर आप एक बार इस सब्जी को खाएंगे तो यकीन मानिए आप गोभी के डंठल को कभी नहीं फेकेगें|

गोभी के डंठल की सब्जी बनाने के लिए डंठल के साथ आप थोड़े से गोभी पत्ते और आलू भी डाल सकते हैं |

सामग्री (ingredients for Gobhi Ke Danthal Ki Sabji)

  • 8 से 10 गोभी के डंठल – बडे़ आकार की गोभी – 1
  • एक तेल – 2 बड़े चम्मच
  • जीरा -1 छोटा चम्मच
  • लोंग – 2
  • तेजपत्ता – 1
  • प्याज अदरक और लहसुन का पेस्ट – 3 बड़े चम्मच
  • टमाटर प्यूरी – 4 बड़े चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1छोटी चम्मच
  • नमक – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया सजाने के लिए – दो बड़ी चम्मच कटा हुआ

गोभी डंठल सब्जी बनाने की विधि

1.सबसे पहले गोभी के करीब 7-8 मुलायम डंठल चुनकर अच्छी तरह धो लें| और लंबे टुकड़ों में काट लें |

2. कुकर में तेल गर्म करें आँच मध्यम करके जीरा और सारे खड़े मसाले तड़काएँ |

3. प्याज, अदरक, लहसुन का ताजा पेस्ट मिलाकर चलाते हुए कुछ सेकेंड भुने|

4. जब इसका रंग सुनहरा हो जाए तो टमाटर प्यूरी मिलाऐ|

5. अच्छी तरह से मिलाते हुए कुछ सेकंड पकाएं सूखे मसाले अच्छी तरह से मिला लें|

6. इसमें डंठल और 1/4 कप पानी मिला कुकर का ढक्कन लगाकर मध्यम आंच पर पकाएं |

7. दो सिटी आने के बाद धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकाएं |

8. कुकर की ठंडे होने पर उसे खोलें ऊपर से हरा धनिया डालकर सब्जी को सर्व करें

9. गरमा गरम गोभी डंठल की सब्जी रोटी और पराठे के साथ परोसे|

सुझाव

  • अगर आप चाहे तो डंठल की सब्जी में 1से 2आलू भी डाल सकते हैं |

Leave a Comment