छोला चाट | प्रोटीन चना सलाद | Chickpea Salad | Healthy Protein Chana chat

छोला चाट खाने के बहुत सारे फायदे हैं ,इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है | इसमें हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की क्षमता होती है यह बाल, त्वचा, स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है| भारतीय भोजन में खासतौर से किसी भी आयोजन में काबुली चने की एक से दो डिश जरूर मौजूद होती है |इसे बहुत ज्यादा पसंद किया हैं।छोले खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं, उतने ही पौष्टिक भी होते हैं| नाश्ते और भोजन में सामान्य तौर पर लोग कुछ गिने-चुने व्यंजन ही बनाते हैं ,अगर आप इसमें बदलाव करना चाहते हैं तो चना सलाद जरूर से बना कर देखें |

Ingredients for Chana Masala(Chickpea)

  • काबुली चने दो कप उबले हुए
  • प्याज – 1छोटा
  • टमाटर – 1छोटा
  • खीरा – 1/2कटा हुआ
  • हरी मिर्च – 1
  • हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ
  • अदरक – 1 छोटी चम्मच कटा हुआ
  • हरे धनिए की चटनी 2 बड़े चम्मच
  • इमली की चटनी दो बड़े चम्मच
  • नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच
  • चाट मसाला 1 बड़ा चम्मच
  • काला नमक 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच
छोला चाट की सामग्री

छोला चाट बनाने की विधि

1.सबसे पहले काबुली चने को 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रखें |

2. उसके बाद छोले का पानी निकालदें और कुकर में छोले को डालें|

3. फिर करीब 11/2(डेढ़) गिलास पानी डालकर एक छोटी चम्मच नमक डालें साथ में चुटकी खाने का सोडा डालकर कुकर को बंद कर दें |

4. कुक्कर को गैस पर गर्म होने के लिए रखें जब कुकर में एक सिटी आ जाए तब गैस को धीमा कर दें|

5. कुकर को 10 मिनट के लिए धीमी आंच पर रखें फिर गैस बंद कर दें|

6. जब कुक्कर ठंडा हो जाए तब उसे खोले अब उबले हुए चने को छलनी में छानकर उसका पानी अलग कर दें|

7. एक बड़े बोल में उबले हुए काबुली चने डालें फिर सारी सब्जियों को छोटा – काटकर उसमें मिलाएं |

8. अदरक क को कद्दूकस करके भी डाल सकते हैं|

9. फिर इमली और धनिये की चटनी डालें साथ में नींबू का रस भी डाले|

10. अब चाट मसाला ,काला नमक, लाल मिर्च पाउडर सभी को चने पर डालें अच्छी तरह सबको मिलालें|

अपका चटपटा हेल्दी छोला चाट तैयार है, इसे आप नाश्ते में या खाने में सर सर्प क सकते हैं कर सकते हैं |

काबुली चना चाट

सुझाव

  • चने का उबला हुआ पानी आप किसी भी सब्जी की ग्रेवी में काम में ले सकते हैं|
  • आप चना सलाद में अपने स्वाद अनुसार मिर्च मसाले कम ज्यादा कर सकते हैं |
  • आप अगर इसे और ज्यादा चटपटा बनाना चाहते हैं तो इस पर ऊपर से बुझिया या पपडी भी डाल सकते हैं|

काबुली चना चाट बनाने की विधि, काबुली चना चाट बनाने की विधि बताएं, काबुली चना चाट बनाने की विधि, छोला चाट रेसिपी इन हिंदी, चना सलाद रेसिपी इन हिंदी, White chana salad for weight loss, chickpea indian recipes for weight loss, vegetarian salad recipes with dressing, chickpea diet plan for weight loss, chickpeas weight loss recipes , chickpea indian recipes for weight loss ,white chana salad for weight loss

Leave a Comment