पिंडी चना | पिंडी छोले| Pindi Chole Recipe ln Hindi

पिंडी चना वैसे तो पंजाबी डिश है लेकिन आपको यह हर रेस्टोरेंट और होटल में अवश्य ही देखने को मिल जाएगी| इसे ज्यादातर लोग बेहद पसंद करते हैं|पिंडी चना बनाने के लिए काबुली चने को काफी सारे मसाले डालकर सूखे बनाए जाते हैं| इसे आप रोटी, कुल्चा या भटूरे के साथ खा सकते हैं|

Serving : 10

Preparation Time : 25 minutes

पिंडी छोले बनाने की सामग्री

  • 2 चम्मच – अनारदाना
  • 2 बड़े चम्मच – जीरा
  • 4 कटोरी – काबुली चने रात भर पानी में भीगे हुए
  • 4 कटोरी – पानी
  • ढाई बड़े चम्मच – नमक
  • 2 बड़ी – इलायची
  • 2 से 3 टुकड़े ( आधा इंच)- दालचीनी
  • 8 – लोंग
  • 4 बड़े चम्मच – धनिया पिसा हुआ
  • ढाई छोटे चम्मच – काली मिर्च पिसी हुई
  • 2 छोटे चम्मच – गरम मसाला पाउडर
  • दो बड़े चम्मच – हरी मिर्च कटी हुई
  • 15 ग्राम अदरक – बारीक व लंबा कटा हुआ
  • 1/2 कटोरी तेल
  • 1/2 कटोरी – घी
  • 100 ग्राम – प्याज बारीक व लंबा कटा हुआ
  • नींबू छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए

पिंडी चना बनाने का तरीका

1. सबसे पहले तवे पर अनारदाना और जीरा हल्का सा सेक लें और उसका पाउडर बना लें |

 पिंडी छोला  उबालते समय दालचीनी बड़ी इलायची और लोंग डाले

2. फिर कुकर में पानी डालकर चने,3 छोटे चम्मच नमक, इलायची, दालचीनी, लौंग डालकर एक बार चलाएं|

3. अब कुकर को बंद कर दीजिए और जब एक सीटी आ जाए तब आचँ कम कर दे |

4. 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं फिर गैस बंद कर दें और कुकर को ठंडा होने दें |

5. ठंडा होने पर कुक्कर खोलिए और चने का पानी निकाल कर अलग रख लीजिए|

चने का पानी अलग निकाल कर रख दें और उसमें सारे मसाले  मिला दे|

6. फिर धनिया, काली मिर्च,गरम मसाला पाउडर, सिका हुआ जीरा,अनारदाना,आमचूर और बचा हुआ नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें|

7. ताकि मसाला चनों पर एक समान लिपट जाए चनों पर हरी मिर्च और अदरक के टुकड़े भी डाल दीजिए |

8. एक पैन में तेल और घी को मिलाकर तेज गरम कीजिए तेज गर्म होने पर तुरंत उसे चनों पर डाल दीजिए|

9. और चनो का बचा हुआ पानी भी डाल दीजिए कुकर को चनों के साथ मध्यम आंच पर उबलने दें|

10. चनों का पानी जब सूखने लगे और तेल अलग दिखाई देने लगे तब तक उसे बीच-बीच में चलाते हुए पकाते जाइए |

11. लगभग 10 मिनट में चनो का पानी सूख जाएगा कुक्कर को आंच से उतार दीजिए |

12. और फिर चनो को किसी प्लेट या बाउल में डालिए और उनके ऊपर प्याज पर नींबू से गार्निश कीजिए|

13. आपके गरमा गरम पिंडी चने बनकर तैयार है इन्हें गरमागरम सर्व करें|

नोट:

  • अगर आप प्याज नहीं खाते हैं तो ऊपर से प्याज ना डालें |
  • अगर आपको काबुली चने जल्दी भिगोने हैं तो 2 घंटे गर्म पानी में भिगोकर रखें|

Leave a Comment