गुलाब जामुन सभी प्रकार की मिठाइयों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है | यह सभी मिठाइयों की दुकान पर अक्सर मिल जाती है | इसे हर त्योहार पर लोग अपने घरों में भी आसानी से बना लेते हैं, यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है| पारंपरिक तरीके से जो गुलाब जामुन बनाए जाते हैं उसमें मावा और छैना डाला जाता है| वैसे आजकल लोग इसे तरह-तरह से बनाने लगे हैं, कुछ लोग इसे ब्रेड से भी बनाते हैं| लेकिन जो स्वाद पारंपरिक तरीके के Gulab Jamun अर्थात मावे से बने हुए में आता है वह अन्य किसी तरीके से बनाए हुए मैं नहीं आता है| आज हम पारंपरिक तरीके से गुलाब जामुन बनाएंगे|
आवश्यक सामग्री – Ingredients for Gulab Jamun
- मावा (खोया) – 250 ग्राम
- पनीर – 100 ग्राम
- मैदा – 2-3 टेबिल स्पून
- पिस्ता – 1 टेबल स्पून ( छोटे टुकड़ों में काट लीजिये)
- इलायची के दाने – चौथाई चम्मच
- चीनी – 600 ग्राम (3 कप)
- घी – गुलाब जामुन तलने के लिये
गुलाब जामुन बनाने की. विधि – How to make Gulab Jamun
1.सबसे पहले मावा, पनीर और मैदा को एक चौडे बरतन या थाली में रखकर मलें |
2. जब तक कि वह नरम, चिकना गूथे हुये आटे जैसा हो जाए तब तक मले( मसलें) |
3. गुलाब जामुन बनाने के लिये मावा तैयार करने के बाद अब चाशनी की तैयारी करें |
चाशनी बनाने का तरीका
1.सबसे पहले एक बर्तन में चीनी डालें और जितनी चीनी हो उससे आधा पानी करीब 300 ग्राम पानी डालकर गैस पर रखें|
2. जब चाशनी में उबाल आ जाए और चीनी घुल जाए तब उसे दो-तीन मिनट के लिए और उबलने दें |
3. फिर एक प्लेट में दो बूंद चासनी डाल कर अंगूठे और उंगलियों के बीच देखें कि चाशनी चिपचिपी होनी चाहिए |
4. एक तार की नहीं बनानी है सिर्फ हमें चिपचिपी रखनी है |
5. हमारे गुलाब जामुन के लिए चासनी तैयार है अब हमें Gulab Jamun तैयार करने हैं |
गुलाब जामुन कैसे तले (फ्राई करें)
1.अब सबसे पहले तैयार मावे में से करीब 1 चम्मच मावा लेकर उसे थोड़ा सा चपटा कर ले | यह बॉल्स (गोले)नींबू के आकार के बनाएं |
2.फिर उसमें दो-तीन पिस्ता और एक-दो इलायची के दाने डालेंं|
3. फिर मावे काे दोनों हथेलियों के बीच मैं रख कर अच्छी तरह बॉल्स बना ले |
4. बॉल्स में कहीं भी दरारें नहीं होनी चाहिए इसी तरह सारे बॉल्स तैयार कर ले और सबको एक प्लेट में रख ले |
5. अब आप एक कढ़ाई गैस पर चढ़ाएं उसमें तलने के लिए घी गर्म करें |
6. जब घी गरम हो जाए तब उसमें एक मावे का बॉल्स (गोला) डाल कर देखें अगर आपका गोला फट जाता है तो मावे में थोड़ा सा मैदा और मिलाएं |
7. कढ़ाई में एक साथ कई (गोले)बॉल्स नहीं डालें चार पांच गोले ही डालें |
8. और उन्हें कलछी से हिलाएं नहीं बल्कि आप कढ़ाई में से गर्म घी लेकर धीरे-धीरे उन पर डालें |
9. घी गर्म होने के बाद आप गैस को मध्यम आंच पर रखें, धीमी -धीमी आंच पर इन्हें ब्राउन होने तक सेकें |
10. जब थोड़ा सीक जाए तब उन्हें धीरे-धीरे पलटें चारों तरफ से ब्राउन होने पर सभी बॉल्स को एक प्लेट में बाहर निकाल ले |
11. जब आपके मावे के गोले ठंडे हो जाए तब तीन-चार मिनट बाद आप उन्हें चाशनी में डालें |
12. सभी गुलाब जामुन को चाशनी में एक-दो घंटे के लिए डाले रखें जिससे सभी अच्छी तरह चाशनी पी लें |
13. आप गुलाब जामुन को गरमा गरम या फिर फ्रिज में ठंडे करने के बाद भी परोस सकते हैं |
14. इन्हें आप फ्रिज में रखकर चार-पांच दिन तक खा सकते हैं |
सुझाव :
- Gulab Jamun तलते समय अगर फटने लगे तो उनमें थोड़ा सी मैदा और मिलाकर अच्छी तरह मसले |
- Gulab Jamun के अंदर आप चाहे तो काजू की छोटे टुकड़े, किशमिश और चिरौंजी दाना भी डाल सकते हैं|
- तले हुए गुलाब जामुन ज्यादा तेज गर्म चाशनी में ना डालें |
key ingredients
मावा( खोया ), पनीर, मैदा,चीनी, घी, इलायची, पिस्ता
gulab jamun kaise banaye jate hai, खोया के गुलाब जामुन बनाने की विधि, खोया का रसगुल्ला बनाने की विधि, १ किलो मावा के गुलाब जामुन बनाने की विधि, खोए का गुलाब जामुन बनाने की विधि, मावा के गुलाब जामुन बनाने की विधि, मावा की गुलाब जामुन बनाने की विधि, gulab jamun kaise banaye ghar par, ghar par kala jamun kaise banaen,
ghar par gulab jamun kaise banate hain, ghar par gulab jamun kaise banate hain video,
ghar par gulab jamun banane ki recipe, ghar par gulab jamun banane ki vidhi