शरीर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए अनचाहे बालों को निकालने के तरीके को वैक्स कहते हैं | Wax करने से हमारे बाल के साथ-साथ मृत त्वचा(dead skin) भी हट जाती है। आज कल बहुत सारी महिलाओं को बाजार की वैक्स से एलर्जी हो जाती है, जैसे दाने होना,खुजली होना आम बात है| इन सब से बचने के लिए आप हनी से बनी वेक्स का उपयोग कर सकते हैं |
क्योंकि इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट और मॉइश्चराइज होती है, और इस से किसी तरह की एलर्जी नही होती है। हनी वैक्स घर पर बनाना बेहद आसान और सस्ता पड़ता है।आप पार्लर बिना जाए ही घर पर इस वैक्स को आसानी से कर सकते हैं, और शरीर के किसी भी हिस्से के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकते हैं। इस वैक्स से अन्य वैक्स की तुलना में दर्द भी काफी कम होता है
हनी वैक्स बनाने का तरीका । Hindi mein shehad ki wax recipe
हनी वैक्स को दो-तीन तरह से बना सकते हैं, जैसे नींबू, शहद और चीनी मिलाकर बना सकते हैं, या फिर नींबू की जगह विनेगर या सिट्रिक एसिड का भी इस्तेमाल कर सकते है। सिर्फ Wax बनाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है | इसे आप बनाकर 1 वर्ष तक के लिए स्टोर कर के रख सकते हैं |
Table of Contents
आवश्यक सामग्री | Ingredients for Honey Wax
- चीनी – 1 कप
- सिट्रिक एसिड – 1 छोटी चम्मच
- शहद (हनी) – 2 टेबलस्पून
- पानी – 1 कप
हनी (शहद) वैक्स बनाने की विधि | how to make homemade wax with honey
- सबसे पहले एक पैन लें उसे गैस पर रखें,फिर उसमें पानी, सिट्रिक एसिड,हनी और चीनी डाल दें|
- अब गैस चला ले और किसी चमचे से वैक्स को लगातार मध्यम आंच पर चलते जाए ।
- उबाल आने पर आँच को धीमी कर दें|4 से 5 मिनट बाद चाशनी का तार चेक करें।
- चाशनी को अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखें अगर उसमें 1 से 2 तार बन जाए तो गैस बंद कर दें।
- नहीं तो चाशनी को और उबाले हर 1 से 2 मिनट बाद चासनी को चेक करते जाए।
- जब 1 से 2 तार की चासनी बन जाए तब गैस बंद कर दें और वैक्स को आँच से उतार लें, वैक्स तैयार है।
- अगर आप को तार समझ नहीं आए तो आप चाशनी क़ी एक बूंद पानी की कटोरी में डालें अगर वो पानी में बैठ जाए तो वैक्स तैयार है|
- और अगर चाशनी पानी में डालते ही घुल जाए तो मतलब चाशनी को और उबालना पड़ेगा।
- ये बारिश के मौसम में भी आसानी से चलती है| अगर बारिश में नहीं चले तो एक बार फिर से गर्म कर उबालें| वैक्स फिर से पहले जैसी हो जाएगी|
- आप इसको ज्यादा बना कर रख सकते हैं| ये साल भर भी खराब नहीं होगी|
वैक्स करने का तरीका | Honey wax Kaise karte hain
- वैक्स करने के लिए सबसे पहले आप वैक्स को वेक्स हीटर में थोड़ा सा गर्म करें |
- इस बात का ध्यान रहे कि वैक्स ज्यादा तेज गर्म ना हो नहीं तो त्वचा जल जाएगी |
- फिर जहां आपको वैक्स करनी है वहां टेलकम पाउडर लगाएं |
- अब आप वैक्स के चाकू( wax knife) से वेक्स को धीरे-धीरे स्किन पर फैलाएं|
- और फिर उसके ऊपर वैक्स की पट्टी को रखें और धीरे-धीरे उसे मसले|
- अब पट्टी को बालों की अपोजिट दिशा में जोर से खींचे आपके सारे बाल एक ही बार में निकल जाएंगे।
- वैक्स करने के बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें, और उसके बाद कोई भी मॉइश्चराइजर लगा ले।
- अगर आपकी त्वचा पर wax करने के बाद किसी तरह के दाने आने लगे तो आप बर्फ का उपयोग करें।
- अगर आपके पास वैक्स हीटर नहीं है तो आप एक बाउल में पानी भरकर तेज गर्म कर ले, फिर वेक्स की कटोरी उसमें रख दें इससे वेक्स निवाई (गुनगुनी) रहेगी ।
- आपको किसी तरह की भी त्वचा की एलर्जी हो तो डॉक्टर के परामर्श से ही wax करें।
सुझाव
- अगर आपकी हनी वेक्स ज्यादा गाढी हो जाए और आपकी त्वचा पर spread नहीं हो तो उसमें 2-3 चम्मच पानी डालकर गर्म कर ले|
- और कभी अगर वैक्स पतली रह जाए तो उसे उबालकर गाढ़ा कर लें |
- ध्यान रहे वेक्स कभी भी खराब नहीं होती है, सिर्फ कुछ कमियों के कारण काम नहीं करती|
- इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।
- आप Honey wax में साइट्रिक एसिड की जगह नींबू का रस भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।
- वैक्स करते ही तुरंत धूप में नहीं जाना चाहिए नहीं तो त्वचा काली पड़ जाती है।
- कोई भी वैक्स पहली बार करें तो सबसे पहले त्वचा के एक छोटे से हिस्से में लगाकर चेक कर ले।
- अगर आप कपड़े की Strips वैक्स करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो कॉटन का मोटा कपड़ा ही काम में ले।
- Strips इस्तेमाल करने के बाद डिटॉल के पानी मैं भिगोकर ही धोएं।
- धोने के बाद धूप में सुखाएं इससे Strips Sterilize हो जाएगी ।
घर पर आसानी से वैक्सिंग कैसे करें
1.सबसे पहले body के जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, उसे अच्छी तरह धोकर साफ करके सुखा लें।
2 इसके बाद जो भी वैक्स उपयोग में ले रहे हैं उसे हल्का सा वैक्स हीटर में गुनगुना कर लें।
3. फिर शरीर के हिस्से पर आप वैक्स कर रहे हैं उसे पर हल्का सा टेलकम पाउडर लगा लें इससे वैक्सिंग करने में आसानी होगी और दर्द भी काम होगा।
4. अब जिस तरफ हेयर ग्रोथ हो उसे दिशा में एक स्पैटुला की मदद से उस हिस्से पर वैक्स की एक पतली-सी परत लगाएं।
5. इसके बाद वैक्स वाली जगह पर कॉटन की पट्टी या बाजार की वैक्सिंग स्ट्रिप को दबाते हुए चिपकाएं उस एरिया पर रगड़ें, ताकि वह त्वचा पर अच्छी तरह से चिपक जाए।
6 अब इस वैक्सिंग स्ट्रिप का एक कोना पकड़ कर उसे एक ही झटके में खिंचें।
7. स्ट्रिप खिंचते समय उसकी दिशा बाल के बढ़ने के ठीक विपरीत(उलटी) दिशा में होनी चाहिए।
8. दर्द से आराम पाने के लिए अपनी हथेली को तुरंत वैक्स की गयी स्किन पर दबाएं।
9. वैक्सिंग पूरी करने के बाद वैक्स किए हुए हिस्से को ठंडे पानी से धो लें।
10.इसके बाद वहां पर मॉइस्चराइजर लगा लें। एलोवेरा जेल का उपयोग भी कर सकते हैं।
11.वैक्सिंग के दौरान ध्यान रखें कि वैक्स ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो स्किन जल सकती है।
होममेड वैक्स करने के फायदे
होममेड वैक्स के इस्तेमाल से skin की softness बनी रहती है। इसमें मिलाए गए प्राकृतिक तत्व त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे स्किन को ड्राई होने से बचाया जा सकता है। होम मेड वैक्स में त्वचा को एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं, जो डेड स्किन को निकालने में कारगर साबित होते हैं। होममेड वैक्स बालों को जड़ से निकालता है। यह बालों के ग्रोथ को भी कम करती है। होममेड वैक्स से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप स्किन डिजीज या एलर्जी बचे रहते हो, क्योंकि पार्लर में जाने से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होने के ज्यादा चांसेस रहते हैं। सबसे बड़ा फायदा होममेड वैक्स काफी इकोनॉमिकल होती है।
सबसे अच्छा वैक्स कौन सा होता है?
सबसे अच्छी वैक्स हनी वैक्स या चॉकलेट वैक्स होती है। इससे skin का कलर साफ होता है, स्किन हाइड्रेट और मॉइश्चराइज होती है।और बाल की ग्रोथ काफी देरी से होती है।
हनी वैक्स आपके लिए अच्छा है?
हनी वैक्स ज्यादातर हर तरह की त्वचा के लिए अनुकूल होती है, और इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं।
चेहरे पर कौन सा वैक्स करना चाहिए?
घर में बनाई गई कोई भी ऑर्गेनिक वैक्स जैसे हनी ,चॉकलेट, aloe vera की वैक्स को आप चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाल विकास को रोकने के लिए वैक्सिंग के बाद क्या करना है?
अक्सर लगातार हर महीने वैक्स करने से धीरे-धीरे आपकी बालों की ग्रोथ स्वयं कम हो जाती है। इसलिए शुरुआत में आप वैक्स रेगुलर करें। कई बार वैक्स के बाद स्क्रब करने से बालों की ग्रोथ तो कम हो जाती है, पर स्किन का कलर डार्क हो जाता है। इसलिए आप रेगुलर वैक्स ही करवाएँ।
हनी वैक्स करने के क्या फायदे (benefits) हैं?
हनी वैक्स हमारी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज तो करती ही है साथ में इस से बाल रूट से निकल जाते हैं। ये Wax हमारी डैड स्किन (मृत त्वचा) को भी हटाती है।
हनी वैक्स हेयर रिमूवल, हनी वैक्स कैसे बनाएं, How to make honey wax without lemon, honey wax kaise banaen in hindi,how to make homemade wax with honey,how to make homemade facial wax with honey homemade face wax using honey