शाही पुलाव | Shahi Pulao in Hindi | शाही पुलाव बनाने की विधि

शाही पुलाव या बिरयानी एक ऐसा पुलाव है जिसमें बहुत सारे सुखे मसाले, मेवे और सब्जी डालकर बनाया जाता है| यही वजह है कि Shahi pulao बहुत ज्यादा सुगंधित और स्वादिष्ट होता है |वैसे तो आमतौर पर हमारे घर में दाल चावल अक्सर रोज़ ही बनाए जाते हैं परंतु शाही पुलाव कभी-कभी विशेष रूप से बनाया जाता है |अक्सर जब मेहमान आते हैं तो आप इसे जरूर से बनाना चाहते हैं ,क्योंकि इससे हमारी थाली पूरी हो जाती है|

Shahi Pulao को बनाने के कई अलग-अलग तरीके होते हैं ,जैसे मुगलई तरीके से, या हैदराबादी तरीके से शाही पुलाव बनाया जाता है |

के लिए सामग्रीशाही पुलाव के लिए सामग्री

  • बासमती चावल – 2 कप
  • हरी मटर 1/2 कप
  • सोयाबीन की बड़ी – 1/2 कप
  • प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च -2 बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया – थोड़ा सा कटा हुआ
  • देशी घी – 4 – 5 बड़े चम्मच
  • चीनी – 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच

खड़े मसाले (शाही पुलाव के लिए)

  • शाही जीरा – 11/2 (डेढ़) छोटे चम्मच
  • तेजपत्ता – 2 से 3
  • दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
  • बड़ी इलायची – 2
  • लॉन्ग – 4
  • काली मिर्च – 6
  • लाल मिर्च पाउडर -1 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 11/2 (डेढ़) छोटे चम्मच
  • नमक – 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • बदाम – 5
  • काजू -7
  • किशमिश -10 से 12
  • केसर की पत्तियां 8:00 से 10:00
शाही पुलाव की सामग्री

शाही पुलाव बनाने का तरीका

1.सबसे पहले चावल को थोड़ा सा नमक और पानी डालकर आधा पका लें फिर गैस बंद कर दें |

2. अब चावल को छलनी में डालकर सारा पानी निकाल दें|

दो चम्मच गर्म दूध में केसर की पत्तियां भिगोकर रख दें

4. सोयाबीन बड़ी को गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रखें फिर अच्छी तरह से निचोड़ लें |

5. कड़ाही में चार चम्मच घी गरम करें और आचँ को मध्यम कर दे फिर शाही जीरा डालकर तड़काएँ |

6. अब उसमें तेजपत्ता,दालचीनी,बड़ी इलायची,लौंग,काली मिर्च डालकर चलाएं |

7. सिर्फ कुछ सेकेंड चलाते हुए उसमें प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूने|

8. लगातार चलाते जाए सोयाबीन की बड़ी मिलाकर हल्का भूरा होने तक भूने|

9. हरी मटर और सारे मसाले पाउडर डालकर मिलाएं 1 मिनट तक भूने|

10. अब चीनी डालें चावल और नींबू का रस मिला लें|

11. एक चौथाई गिलास पानी डालकर, ढखते हए मध्यम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं |

12. जब चावल पक जाए तो आंच बंद करके किशमिश और केसर डालकर कुछ देर ढका रखें| चावलों को अच्छी तरह दम होने दे|

13. अब एक अब एक फ्राई पैन में एक चम्मच घी डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक काजू और बादाम को तल लें और फिर बाहर निकाल ले|

14. परोसते समय भुने हुए सूखे मेवे मिलाकर एक चम्मच देसी घी डालकर कटे हुए धनिया को बुरकर परोसें |

15. आपका गरमा गरम शाही पुलाव तैयार है, इससे आप रायते या दही के साथ परोस सकते हैं|

सुझाव

  • आप चाहे तो मसाले तेल में भी फ्राई कर सकते हैं ,लेकिन पुलाव बनने के बाद ऊपर से एक से डेढ़ चम्मच घी जरूर डालें |
  • आप शाही पुलाव में बाद में भी एक प्याज छोटा काट कर फ्राई किया हुआ ऊपर से डाल सकते हैं|

Leave a Comment