मुल्तानी मिट्टी | 6 Multani Mitti Face Pack for Glowing Skin

मुल्तानी मिट्टी भारतवर्ष में प्राचीन समय से ही चली आ रही है | जिस समय साबुन शैंपू आदि का हमारे जीवन में प्रचलन नहीं था , तब महिलाएं ज्यादातर प्राकृतिक, आयुर्वेदिक,हर्बल और ऑर्गेनिक चीजों का ही प्रयोग करती थी | मुल्तानी मिट्टी भी उनमें से एक है |

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

यह हमारी त्वचा की कसावट और निखार बनाए रखती है | यह हमें बहुत सारी त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाती है | इसकी विशेषता यह है कि इसे सभी प्रकार की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं| यही वजह है कि मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के लिए वरदान माना जाता है | मैं आपको बताऊंगी कि अपनी जरूरत और त्वचा के प्रकार के मुताबिक इसे कैसे उपयोग में लाएं |

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर तैलीय त्वचा | Oily Skin

सामग्री

 मुल्तानी मिट्टी और चंदन का पैक
  • 3 बड़े चम्मच – पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी
  • 2 बड़े चम्मच – गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं | इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें | पूरी तरह सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें| इससे आपकी त्वचा चिकनी और तेल मुक्त हो जाएगी |

सामान्य त्वचा के लिए Normal Skin

सामग्री

  मुल्तानी, चंदन पाउडर और कच्चे दूध को मिलाकर बनाया गया पैक
  • 1 बड़ा चम्मच – मुल्तानी मिट्टी
  • 1बड़ा चम्मच – चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच – कच्चा दूध

सबसे पहले आप मुल्तानी, चंदन पाउडर और कच्चे दूध को को मिलाकर पेस्ट बना लें | फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें |सूखने के बाद धो ले | ऐसा सप्ताह में दो बार करें आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा |

खुश्क त्वचा के लिए Dry Skin

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच मुल्तानी
  • 1 बड़ा चम्मच पिसा हुआ बदाम
  • 2 चम्मच कच्चा दूध

एक कटोरी में मुल्तानी, बदाम और कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें | इसे 5 मिनट के लिए भीगने के लिए छोड़ दें | उसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करके सूखने के लिए छोड़ दें| सूखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें | इस को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा कोमल और सुंदर बनी रहेगी |

त्वचा के दाग हटाने के लिए Spotless Skin

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच – टमाटर का रस
  • 2 बड़ी चम्मच – मुल्तानी मिट्टी
  • 1 छोटी चम्मच – चंदन पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच – हल्दी पाउडर

सबसे पहले मुल्तानी, टमाटर का रस, चंदन पाउडर,हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें | और पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं |उसके बाद आप गुनगुने पानी से धो लें | इसे आप सप्ताह में तीन से चार बार लगा सकते हैं |ये आपके चेहरे के दाग को खत्म करने में मदद करेगा |

चमकदार और मुलायम त्वचा के लिए | Glowing Skin

सामग्री

   मुल्तानी, चंदन पाउडर, शहद, टमाटर का रस, नींबू का रस और कच्चे दूध  को मिलाकर बनाया गया पैक
  • 2 बड़े चम्मच – मुल्तानी मिट्टी
  • 1चम्मच – टमाटर का रस
  • 1 चम्मच – शहद
  • 1चम्मच – नींबू का रस
  • 1/2 चम्मच – कच्चा दूध या दही

सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी पाउडर, टमाटर का रस, शहद, नींबू का रस और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें| इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाने करीब 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें | सूखने के बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें | आप इसको सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर लगाएं इससे आपकी त्वचा चमकदार बनेगी |

त्वचा में निखार के लिए

सामग्री

   मुल्तानी , शहद और पपीते के गूदे को मिलाकर बनाया गया पैक
  • 1बड़ा चम्मच – मुल्तानी मिट्टी
  • 1 बड़ा चम्मच – शहद
  • 1 बड़ा चम्मच – पपीते का गूदा

सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी, शहद और पपीते का गूदा मिलाकर पेस्ट बना लें |इसे आप चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और पूरी तरह सूख जाने दें| सूखने के बाद इसे आप ठंडे पानी या गुनगुने पानी से धो ले| ऐसा आप सप्ताह में दो से तीन बार करें इससे आपके चेहरे का निखार बढ़ जाएगा|

मुल्तानी मिट्टी के नुकसान

  • मुल्तानी की तासीर ठंडी होती है | इसलिए अगर आपको खांसी जुखाम हो तो आप मुल्तानी का प्रयोग ना करें |
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील हो तो आप मुल्तानी का प्रयोग ना करें |
  • मुल्तानी पैक लगाने के बाद बातचीत नहीं करें नहीं तो झुरिया आने की संभावना रहती है|
  • मुल्तानी का त्वचा पर बहुत ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो त्वचा बेजान और रूखी हो सकती है |

Leave a Comment