चॉकलेट वैक्स ज्यादातर लोगों को बहुत पसंद आती है क्योंकि यह हमारी स्किन को स्मूथ और चमकदार बनाती है। लेकिन यह पार्लर में काफी महंगी पड़ती है। आप chocolate wax आसानी से और बहुत ही सस्ते में घर पर बना सकते हैं। मैंने आपको इससे पहले कई तरह की वैक्स बनाना बताया हुआ है जैसे lemon wax, Honey wax, fruit wax, Neem wax, आज मैं आपको चॉकलेट बॉक्स बनाना बता रही हूं।
सामग्री | Ingredients for Chocolate
- चीनी – 1 कटोरी
- साइट्रिक एसिड -1 छोटी चम्मच
- कोको पाउडर – 1 छोटी चम्मच
- पानी – 1 कटोरी
चॉकलेट वैक्स बनाने बनाने का तरीका
1.सबसे पहले एक पैन या कढ़ाई में चीनी, साइट्रिक एसिड और पानी डालें।
2. फिर कढ़ाई को गैस पर गरम करने के लिए रखें इसको लगातार चलाते जाएँ |
3. जब उबाल आ जाए और चीनी पिघल जाए तो आचँ को मध्यम कर दें, और कोको पाउडर डालकर लगातार चलाते जाएँ।
4. लगभग 2 से 3 मिनट बाद आप एक कटोरी में 2-3 बूंदें wax की डालें |
5. फिर अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखें दोनों के बीच में दो तार बन रहे है या नही।
6. अगर तार नहीं बना हैं तो फिर इसे थोड़ा और उबलने दें आधा से एक मिनट बाद फिर तार चैक करें।
7. अगर तार बन गया है तो गैस बंद कर दे। Wax के थोड़ा ठंडा होने पर किसी डब्बे में बंद करके रख दें।
8. जब भी आप इसका उपयोग करें तो इसे थोड़ा सा गर्म (गुनगुना) कर लें |
9. इसे वैक्स हीटर में या फिर किसी बड़े बर्तन में पानी उबालकर उसके बीच में वैक्स के डब्बे को रख दें, ये अपने आप गर्म (गुनगुना )हो जाएगा |
10. हल्की गर्म वैक्स आराम से आप स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं|
11.इस वैक्स को आप 1 साल तक के लिए बना कर रख सकते हैं यह खराब नहीं होती है।
12. आपकी वैक्स चॉकलेट वैक्स बनकर तैयार है।
सुझाव
- चॉकलेट वैक्स को आप शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं|
- वैक्स में कोको पाउडर डालने के बाद लगातार चलाते जाएँ चलाना बंद नहीं करें नहीं तो वैक्स खराब हो जाएगी।
- वैक्स में आप साइट्रिक एसिड की जगह नींबू का रस भी डाल सकते हैं |
- वैक्स करते समय ध्यान रहे वैक्स ज्यादा गर्म ना हो, नहीं तो आपकी त्वचा जल सकती है।
वैक्सिंग कैसे करें घर पर
1.सबसे पहले body के जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, उसे अच्छी तरह धोकर साफ करके सुखा लें।
2. इसके बाद जो भी वैक्स उपयोग में ले रहे हैं उसे हल्का सा वैक्स हीटर में गुनगुना कर लें।
3. फिर शरीर के हिस्से पर आप वैक्स कर रहे हैं उसे पर हल्का सा टेलकम पाउडर लगा लें इससे वैक्सिंग करने में आसानी होगी और दर्द भी काम होगा।
4. अब जिस तरफ हेयर ग्रोथ हो उसे दिशा में एक स्पैटुला की मदद से उस हिस्से पर वैक्स की एक पतली-सी परत लगाएं।
5. इसके बाद वैक्स वाली जगह पर कॉटन की पट्टी या बाजार की वैक्सिंग स्ट्रिप को दबाते हुए चिपकाएं उस एरिया पर रगड़ें, ताकि वह त्वचा पर अच्छी तरह से चिपक जाए।
6. अब इस वैक्सिंग स्ट्रिप का एक कोना पकड़ कर उसे एक ही झटके में खिंचें।
7. स्ट्रिप खिंचते समय उसकी दिशा बाल के बढ़ने के ठीक विपरीत(उलटी) दिशा में होनी चाहिए।
8. दर्द से राहत पाने के लिए अपनी हथेली को तुरंत वैक्स की गयी त्वचा पर दबाएं।
9. वैक्सिंग पूरी करने के बाद वैक्स किए हुए हिस्से को ठंडे पानी से धो लें।
10. इसके बाद वहां पर मॉइस्चराइजर लगा लें। एलोवेरा जेल का उपयोग भी कर सकते हैं।
11. वैक्सिंग के दौरान ध्यान रखें कि वैक्स ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो स्किन जल सकती है।
चॉकलेट वैक्स से क्या होता है?
चॉकलेट वैक्स ड्राई और ऑयली दोनों तरह की स्किन पर अच्छी तरह काम करती है।ये स्किन को डिटैन करती है। चॉकलेट वैक्स से दूसरी अन्य वैक्स के मुकाबले दर्द कम होता है। ये स्किन के छोटे – बड़े सभी बालों को अच्छी तरह निकाल देती है। इससे स्किन में एक अच्छा निखार आता है।
कौन सा चॉकलेट वैक्स अच्छा है?
डार्क चॉकलेट वैक्स को अन्य दूसरी वैक्स के मुकाबले सबसे प्रभावी माना जाता है। इस वैक्स को उपयोग में लाने के बाद स्किन पर दाने या लाल चकत्ते नहीं होते हैं। इस वैक्स से हार्ड और छोटे बाल भी कम दर्द में आसानी से निकल जाते हैं। चॉकलेट वैक्स आपकी स्किन को बहुत चमकदार बनाता है, और डैड स्किन को आसानी से हटा देता है।
क्या चॉकलेट वैक्स छोटे बाल निकालता है?
चॉकलेट वैक्स आपके कितने भी हार्ड (सख्त) और छोटे बालों उनको आसानी से निकाल देती है, इससे दर्द भी काम होता है। चॉकलेट वैक्स करने के बाद आपकी स्किन में अच्छा ग्लो आ जाता है। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, और कर सकते हैं।
क्या चॉकलेट वैक्स नॉर्मल से बेहतर है?
चॉकलेट वैक्स नॉर्मल वैक्स से ज्यादा बेहतर इसलिए होती है, क्योंकि इससे बाल आसानी से और कम दर्द में निकल जाते हैं। साथ ही इसके करने के बाद हमारी त्वचा ज्यादा चमकदार हो जाती है। ये हमारी स्किन को डिटैन करती है। लगातार इसका उपयोग करने से बाल की ग्रोथ कम हो जाती है। और इस वैक्स के साइड इफेक्ट होने के चांसेस भी नहीं के बराबर होते हैं।
चॉकलेट वैक्सिंग कितने समय तक चलती है?
वैसे तो बालों की ग्रोथ सबकी अलग-अलग होती है, लेकिन चॉकलेट वैक्स करने के बाद कम से कम 20 से 25 दिन तक बालों की नई ग्रोथ नहीं आती है कुछ लोगों की एक महीने से लेकर सवा महीने तक भी नहीं होती है। आमतौर पर 1 महीने में ज्यादातर लोगों की ग्रोथ आ जाती है। हां लगातार इसका उपयोग करने से बालों की ग्रोथ में कमी अवश्य हो जाती है।