चावल की खीर – Rice Kheer Recipe – How To Make Rice Kheer

हमारे देश में बहुत सारी मिठाइयां खाई और बनाई जाती है, लेकिन चावल की खीर ऐसी मिठाई है जो कि हर राज्य में बनाई जाती है | ज़्यादातर हर त्योहार या कोई भी छोटा मोटा उत्सव हो उसमें खीर का महत्व बहुत ज्यादा होता है हिंदुओं में भगवान के प्रसाद में खीर का बहुत महत्व होता है | दक्षिण भारत में इसे पायसम भी कहते हैं |

चावल की खीर बनाने के अलग-अलग तरीके होते हैं| इसे बनाने के लिए चावल, चीनी, दूध और मेवे की आवश्यकता होती है| हमारे देश में शरद पूर्णिमा और गुरु पूर्णिमा पर विशेष रूप से चावल की खीर बनाई जाती है|और इसका विशेष महत्व होता है |

सामग्री |Ingredients for Kheer

 खीर बनाने की सामग्री
  • दूध फुल क्रीम – 1kg
  • चीनी – 100 ग्राम
  • बासमती चावल – 100 ग्राम
  • काजू – 7-8
  • बदाम – 7-8 कटे हुए
  • पिस्ते – 5-6 कटे हुए
  • केसर की पत्तिया – 10 -12
  • इलायची पिसी हुई – 4-5

चावल की खीर बनाने की विधि | How to make Kheer

1.सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें |

2. केसर की पत्तियां दो चम्मच गर्म दूध में भिगो दें |

 चावल की खीर बनाने के लिए दूध उबालें

3. अब आप एक भगाेने (बर्तन) में दूध डालकर गैस पर उबालने के लिए रख दें |

4. जब दूध में उबाल आ जाए तब गैस को धीमी कर दे और दूध को करीब 10 मिनट के लिए उबलने दें |

5. फिर आप चावल का पानी निकाल कर दूध में डाल दें और गैस को तेज कर दें |

6. दूध को चलाते जाए जब दूध में उबाल आ जाए तब गैस को फिर धीमा कर दें |

7. और धीमी धीमी आंच पर खीर को उबलने दे, बीच-बीच में Kheer को चलाते जाए नहीं तो Kheer तले में चिपक जाएगी |

 खीर में मेवे डालें

8. जब चावल पकने लग जाए (मुलायम हो जाए) तब आप उसमें सारे में कटे हुए मेवे डाल दें |

9. जब आप की खीर गाढी़ होने लगे और चावल पूरी तरह से पक जाए तब उसमें चीनी डाल दें |

10. खीर को लगातार चलाते जाएं चीनी डालने के बाद 4 से 5 मिनट में चीनी घुल जाएगी |

 Kheer में केसर और इलायची डालें

11. अब आप उसमें केसर वाला दूध और इलायची मिला दे और गैस बंद कर दें|

12. आपकी गरमा गरम खीर बन कर तैयार है |

13. आप इसे गर्म खा सकते हैं या फ्रिज में ठंडी कर कर भी खा सकते हैं,क्योंकि ठंडी khir बहुत स्वादिष्ट लगती है |

नोट

  • खीर अगर आपको ज्यादा स्वादिष्ट बनानी हो तो एक चम्मच देसी घी अंत में डाल सकते हैं | घी डालने के बाद 2 से 3 मिनट के लिए इसे गैस पर उबालें |
  • चावल की खीर बनाने के लिए भारी तले का भगोना ही इस्तेमाल में लें |
  • Kheer को बनाने में लगभग एक घंटा लग जाता है |

Leave a Comment