आलू गोभी की सब्जी (Aloo gobhi ki sukhi sabzi recipe in hindi) गोभी की सब्जी

आलू गोभी की सब्जी, सब्जियों में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली सब्जी है| यह सर्दियों में बहुत ज्यादा बनाई जाती है,क्योंकि सर्दियों में गोभी की पैदावार काफी मात्रा में होती है|वैसे तो आजकल नॉन सीजन सब्जियां साल भर मिल जाती हैं लेकिन सर्दियों की सीजन सीजन में गोभी बहुत ही स्वादिष्ट आती है|यह घरों में ही नहीं शादियों में भी ज्यादातर बनाई जाने वाली सब्जी है|

इसे कई तरीके से बनाते हैं कुछ लोग ऐसे सूखी या लिपटवा बनाते है| कई बार आलू गोभी के साथ मटर भी ऐड करते हैं |कुछ लोग गोभी को फ्राई करके बनाते हैं,जबकि कुछ लोग इसे सीधा कढ़ाई में छोंक देते हैं|यह हर तरह से स्वादिष्ट लगती है, और सबसे बड़ी बात गोभी की सब्जी ज्यादातर लोगों को पसंद होती है।

आलू गोभी की सब्जी की सामग्री – Ingredients for Aloo Gobhi Spicy Party Style 

आलू गोभी बनाने की सामग्री
  • 2 – बड़े आलू छिले हुए
  • 250 ग्राम – फूलगोभी
  • 2 – बड़े टमाटर
  • 1 इंच टुकड़ा – अदरक छोटा-छोटा कटा हुआ
  • 1-2 – हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 2 से 3 टेबल स्पून – तेल
  • 2 से 3 टेबल स्पून – हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • ½ छोटी चम्मच – जीरा
  • 1 छुटकी – हींग
  • 1 छोटी चम्मच – हल्दी पाउडर
  • 1½ चम्मच – धनिया पाउडर
  • ½ छोटी चम्मच – गरम मसाला
  • ½ चम्मच – लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
  • नमक- 1 छोटी चम्मच से ज्यादा या स्वादानुसार

विधि – How to make Aloo Gobhi Masala Gravy

1.सबसे पहले आलू को अच्छी तरह धो लें उसके बाद थोड़े बड़े बड़े टुकड़ों में काट लें|

2. आलू पानी में ही काटे नहीं तो आलू काले पड़ जाएंगे|

3. इसके बाद एक अलग बर्तन में गोभी को बड़े टुकड़ों में काट लें और उन्हें दो-तीन बार साफ पानी में धो ले|

4. हरी मिर्च और अदरक को भी छोटा-छोटा काट लें इसका पेस्ट भी बना सकते हैं |

5. फिर टमाटर को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें |

आलू गोभी की सब्जी छाेंकने का तरीका

1.अब एक कढ़ाई को गैस पर रखें और उसमें दो से तीन चम्मच तेल डालकर गर्म करें |

2. तेल गर्म होने पर उसमें जीरा और हींग डालें जीरा चटकने के बाद हरी मिर्च अदरक के पेस्ट को डालकर 1 मिनट के लिए हल्की आंच पर भूनें |

आलू गोभी की  सब्जी के लिए सबसे पहले टमाटर हरी मिर्च अदरक को भूने

3. फिर आप इसमें टमाटर डालें, टमाटर थोड़े मुलायम हो जाए तब इसमें प्याज और लहसुन का तैयार पेस्ट डालें अगर आप प्याज लहसुन खाते हैं तो|

4. फिर आप हल्दी डालकर 1/2 मिनट के लिए फ्राई करें फिर लाल मिर्च,धनिया पाउडर और नमक डालें|

 मसाले में सबसे पहले आप आलू डालकर 5 मिनट के लिए पकाएं

5. इसके बाद इसमें आलू डालकर चार-पांच मिनट के लिए उसे हल्की आंच पर पकाएं |

6. पकाते समय आलू में आधा कटोरी पानी डाल दें और कड़ाई के ऊपर ढक्कन ढक दें |

7. फिर आप उसमें गोभी के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिला लें|

अब आप उसमें गोभी डालकर अच्छी तरह मिलाएं

8. अगर आपको आलू गोभी की सब्जी लिपटवा बनानी है तो एक कटोरी पानी डाल सकते हैं |

9. अब आप वापस कढ़ाई को ढक्कन से ढक दें और आँच को धीमी ही रखें |

10.धीमी -धीमी आंच पर गोभी आलू को पकने दें बीच-बीच में गोभी आलू को चलाते जाए |

11. अगर पानी बिल्कुल सूख जाए तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं |

12. जब सब्जी पकने वाली हो तब उसमें एक चम्मच कसूरी मेथी डालकर चलाएं |

13. कसूरी मेथी डालने के बाद 5 मिनट करीब और पकने दें, गोभी को पकने में करीब 20 से 25 मिनट लगते हैं|

14. फिर आप ढक्कन हटाए और एक गोभी का टुकड़ा बाहर निकाल उंगली से दबा कर देखें अगर गोभी पक गई है तो गरम मसाला डालकर गैस बंद कर दें|

15. अब ऊपर से आप हरा धनिया गार्निश करने के लिए डालें|

16. आप की गरमा गरम कम घी तेल की आलू गोभी की सब्जी तैयार है|

17. इससे आप पूरी,पराठे,रोटी के साथ खा सकते हैं|

सुझाव

  • आलू गोभी की सब्जी में प्याज लहसुन का पेस्ट अगर आप खाते हो तभी डालें नहीं तो उसे रहने दे|
  • आप चाहें तो आप प्याज को छोटा-छोटा काटकर छौंक में भी डाल सकते हैं|
  • आलू गोभी की सब्जी में आप मटर के कुछ दाने भी ऐड कर सकते हैं इससे इनका स्वाद और बढ़ जाता है|

Leave a Comment