बाजार वाली पाव भाजी की आसान विधि: Pav bhaji Recipe in Hindi

For Recipe in ENGLISH- PAV BHAJI

पाव भाजी भारत की सबसे मशहूर स्ट्रीट फूड में से एक है |यह बहुत चटपटी और स्वादिष्ट होती है |और इसकी विशेषता यह है कि इसमें काफी मात्रा में सब्जियां डाली जाती है |यह बच्चे और बड़े सभी लोगों को बहुत पसंद होती है|

सामग्री

पाव भाजी Pav Bhaji
पाव भाजी Pav Bhaji
  • 2 बड़े कटे हुए आलू
  • 1 कप कटी हुई फूलगोभी
  • 1 कप कटी हुई पत्ता गोभी
  • 1/2 कब कटी हुई गाजर
  • 1 कटी हुई शिमला मिर्च
  • 1/2 कप हरी मटर
  • 1 बड़ा प्याज छोटा छोटा कटा हुआ
  • 2 बड़े टमाटर छोटे कटे हुए
  • 1-2 हरी मिर्च छोटी-छोटी कटी हुई
  • 1 छोटी चम्मच अदरक कटी हुई
  • 1/2 नींबू का रस
  • 1 चम्मच पाव भाजी मसाला
  • 1 चम्मच बटर
  • 2 चमचे रिफाइंड ऑयल
  • 1 चम्मच टमाटर सॉस
  • 1 चम्मच कसूरी मेथी
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच लाल मिर्च
  • 1/2 छोटी चम्मच हल्दी
  • थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया

पाव भाजी बनाने की विधि

  • सबसे पहले आलू, फूल गोभी, पत्ता गोभी, गाजर को छोटा-छोटा काटकर कुकर में थोड़ा सा नमक और आधा गिलास पानी डालकर उबाल लें|
  • उबली हुई सब्जियों को अच्छी तरह से मैश कर ले|
  • अब एक कढ़ाई ले और उसे गैस पर पर चढ़ाएं उसमें दो चम्मच तेल डालें|
  • तेल गर्म होने पर उसमें कटी हुई प्याज और अदरक और हरी मिर्च डालकर लाल होने तक भूने इसके बाद टमाटर डालें|
  • जब टमाटर अच्छी तरह पक जाए तब उसमें कटी हुई शिमला मिर्च और मटर के दाने डालकर दो-तीन मिनट के लिए पकने दें|
  • हल्दी, नमक, लाल मिर्च, पाव भाजी मसाला, कसूरी मेथी और टमाटर सॉस डालें और उसे अच्छी तरह चलाएं |
  • उसमें सारी उबली हुई सब्जियां डालकर उसे धीरे धीरे चलाएं |
  • 4 से 5 मिनट अच्छी तरह उसे मिलाते जाए उसके बाद उसमें नींबू का रस डाल दे|
  • ऊपर से बटर डाल दें गैस बंद कर दें और हरा धनिया डाल दे|
  • अब आप इसे पाव भाजी के साथ परोस दे |
  • आपकी लजीज और चटपटी पाव भाजी तैयार है |

नोट – सब्जियां अच्छी तरह से घुटी हुई होनी चाहिए |

 पाव भाजी Pav Bhaji
पाव भाजी Pav Bhaji

Leave a Comment